भागलपुर के मकसूद अंसारी ने दी थी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhagalpur News: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में यूपी पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले मकसूद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया.
उत्तर प्रदेश के राम जन्मभूमि जनपद के अयोध्या थाना की पुलिस ने भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर इलाके से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी की है. शुक्रवार शाम हुई कार्रवाई में यूपी पुलिस ने बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मस्जिद लेन के रहने वाले मकसूद अंसारी (26) को उसके घर से गिरफ्तार किया. मामले में कुछ देर तक बरारी थाना में रख कर उससे पूछताछ करने के बाद यूपी पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर भागलपुर कोर्ट पहुंची थी. पुलिस ने कोर्ट के समक्ष 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दिये जाने को लेकर अर्जी दी थी. हालांकि कोर्ट ने मामले में कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग की, उक्त दस्तावेज नहीं होने पर कोर्ट ने आरोपित को अगले दिन यानी शनिवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराने को कहा. कोर्ट से निकलते वक्त आरोपित ने उल्टी करना शुरू कर दिया. उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला :
जून 2024 को अयोध्या स्थित राम मंदिर को उड़ाने की धमकी का मैसेज मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सहित देशभर के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. उस वक्त मामले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आया था. मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी एक ऑडियो मैसेज के जरिये दी गयी थी. मामले में राम जन्मभूमि थाना में कांड संख्या 133/24 दर्ज किया गया था. मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस सहित राज्य और देश की बड़ी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी थी. मामले में यूपी पुलिस को काफी दिनों से आरोपित की तलाश थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस मोबाइल का पता लगाया जिससे राम मंदिर को उड़ाने वाला धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. मोबाइल का पता लगाने के बाद पुलिस उसके धारक मकसूद अंसारी का पता लगाने में लग गयी. पुलिस को जानकारी मिली कि मकसूद अंसारी भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मस्जिद लेन का रहने वाला है. इसके बाद यूपी पुलिस की टीम शुक्रवार को भागलपुर पहुंची. और बरारी थाना के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया.
आरोपित ने कहा, उसने अपने साला को दिया था मोबाइल
मामले में गिरफ्तार किया गये आरोपित मकसूद अंसारी ने बरारी थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारियां दी. मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकसूद अंसारी ने पुलिस को बताया है कि कुछ माह पूर्व हुसैनाबाद के सकरुल्लाचक के रहनेवाला उसका साला अमन का मोबाइल फोन खराब हो गया था. जिसके बाद मकसूद ने अपना मोबाइल उसे इस्तेमाल करने के लिए दिया था. अमन ने उसके मोबाइल के साथ क्या किया इसकी जानकारी उसे नहीं है. पुलिस मकसूद अंसारी द्वारा दी गयी जानकारी की जांच कर रही है.