13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंद रहेगा भागलपुर का बाजार, दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी

भागलपुर में दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में शुक्रवार को शहर का बाजार पूरी तरह से बंद किया जाएगा.

भागलपुर में दवा व्यवसायी के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को भागलपुर शहर के बाजार बंद रहेंगे. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में संयुक्त बैठक की. बैठक में शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद करने का आह्वान किया गया. व्यवसायियों ने एक स्वर में शहर के पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया. कहा गया कि अपराधी बेखौफ होकर शहर में घूम रहे हैं एवं कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस प्रशासन के रवैये पर उठे सवाल

बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि इस घटना से बाजार क्षेत्र के सभी दवा कारोबारियों एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों में खौफ एवं रोष व्याप्त है. पुलिस प्रशासन को शहर की विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए. ऐसा नहीं हो पाने के कारण ही ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

ALSO READ: भागलपुर में दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या का विरोध, 1600 से अधिक दवा दुकानें रहीं बंद

शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ाने की मांग

चेंबर के सम्मानित सदस्य रमन शाह एवं रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को तत्परता से काम करना होगा. शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ानी होगी. बैठक में चेंबर पीआरओ दीपक शर्मा ने कहा कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक शुक्रवार को सुबह नौ बजे वेराइटी चौक पर एकजुट होंगे. इसके बाद बाजार बंद कराने के लिए निकलेंगे.

एक दिवसीय भागलपुर बाजार बंद का आह्वान

व्यवसायी रौनक केडिया की हत्या के विरोध में एक दिवसीय भागलपुर बाजार बंद करने का निर्णय को वार्ड 38 के पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी ने अपना पूरा समर्थन दिया है. पार्षद ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से बाजार की सड़कों पर अपनी टीम के साथ उतर कर व्यवसायी बंधुओं से अपना प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करेंगे.

रौनक केडिया की हत्या के बाद दवा दुकानें रहीं बंद

गौरतलब है कि आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे. आठ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ.

सांसद ने एसएसपी से की बात

रौनक केडिया की हत्या मामले में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने एसएसपी से बात की व हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने कहा. एसएसपी ने कहा कि सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है. तकनीकी सेल को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें