Loading election data...

PHOTOS: रौनक केडिया की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, गिरे रहे दुकानों के शटर

भागलपुर बाजार शुक्रवार को बंद रखा गया. दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में संपूर्ण बाजार बंद रहा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2024 2:47 PM

दीपक राव, भागलपुर: दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भागलपुर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को ही अपनी बैठक में ये फैसला लिया था. जिसके बाद शुक्रवार को बड़ी तादाद में कारोबारी व संगठन से जुड़े सदस्य सड़क पर उतरे और बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद रखने की अपील की. वहीं रौनक के हत्यारों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने की भी मांग की.

भागलपुर बाजार बंद रहा

शुक्रवार को भागलपुर का बाजार पूरी तरह बंद रखा गया. दुकानों के शटर गिरे रहे. एक दिन पहले गुरुवार को दवापट्टी की दुकानें बंद थीं जबकि शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद रहा. पूरे बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सड़क किनारे ही कुछ सामान बिकते दिखे. मारवाड़ी युवा मंच व ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का बैनर लेकर कारोबारी सड़क पर उतरे थे. पूरे मार्केट में भ्रमण कर माइकिंग के जरिए भी बंद का आह्वान किया गया.

ALSO READ: भागलपुर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से रौनक के सिर में उतार दी पूरी मैगजीन, पुलिस के लिए मामला ब्लाइंड केस बना रहा

पुलिस व कारोबारी आमने-सामने

बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे कारोबारियों की पुलिस से आमना-सामना भी हुआ. हालांकि हल्की कहा-सुनी के बाद कारोबारी बंद की अपील करने आगे बढ़ गए.

ALSO READ: रौनक केडिया हत्याकांड: भागलपुर पुलिस इन एंगल पर कर रही जांच, SIT को 6 टीम में बांटा गया…

रौनक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

बता दें कि इस एकदिवसीय बंद का आह्वान गुरुवार को ही हो चुका था. इस बंद से कारोबार भी काफी प्रभावित हुआ है जबकि लोगों को सामानों की खरीदारी में भी समस्या आयी. इधर, बंद कराने उतरे कारोबारी अपनी सुरक्षा की मांग करते और रौनक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग करते हुए दिखे.

दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या से उबाल

बता दें कि बुधवार की रात को अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अपराधियों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया था. घात लगाए अपराधियों ने रौनक को उसके घर के समीप ही गली में निशाना बनाया और उसके सिर में कई गोलियां दाग दी. रौनक की हत्या करके अपराधी फरार हो गए.

SIT कर रही जांच, हत्यारों की चिन्हित करने में जुटी पुलिस

रौनक की हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन कर दिया है जिसका नेतृत्व डीएसपी अजय चौधरी कर रहे हैं. एसआइटी की छह टीमें मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. अपराधियों की गतिविधि कैमरे में कैद भी हुई है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है.

पीड़ित परिवार से मिले विधायक अजीत शर्मा

वहीं शुक्रवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्हें हिम्मत बंधाया. मृतक के परिजनों से उन्होंने घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version