Loading election data...

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के चलते सराफा कारोबारी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक मंगा लिया गया है, ताकि ग्राहक अपनी पसंद की खरीदारी कर सकें

By Anand Shekhar | May 10, 2024 4:10 AM

अक्षय तृतीया को लेकर भागलपुर का बाजार सज-धज कर तैयार है. शुक्रवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक कर लिया गया है, ताकि ग्राहक मनपसंद खरीदारी कर सके. कहीं लुभावने ऑफर की घोषणा की गयी है, तो कहीं ग्राहकों के स्वागत के इंतजाम किये गये हैं. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं है और चुनाव का माहौल है. ऐसे में बाजार मंदा है. फिर भी अक्षय तृतीया पर महानगरों की तरह खरीदारी का प्रचलन बढ़ा है.

सर्राफा, ऑटोमोबाइल, रियल इस्टेट व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 60 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. पूरे जिले में सर्राफा बाजार में केवल 25 करोड़ से अधिक का कारोबार, ऑटोमोबाइल में 10 करोड़ से अधिक, जबकि रियल इस्टेट में 20 करोड़ एवं इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, फर्नीचर आदि बाजार में 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना है.

सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार

सर्राफा बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर की बहार है. अक्षय तृतीया पर तनिष्क के तिलकामांझी एवं मुख्य बाजार के शोरूम में डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर फ्लैट 20 फीसदी छूट, तो गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी छूट दी जा रही है. इसके अलावा किसी भी आभूषण दुकान में खरीदी गयी गोल्ड ज्वेलरी का एक्सचेंज किया जायेगा और सोने की शुद्धता के आधार पर मूल्य दिया जायेगा.

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार 6

तिलकामांझी तनिष्क में एक ग्राम गोल्ड 8145 रुपये में, तो पांच ग्राम के चांदी का सिक्का 550 रुपये में

तिलकामांझी तनिष्क शोरूम के मैनेजर अमित लहेरी ने बताया कि यहां डायमंड के मूल्य पर व गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है. अक्षय तृतीया को लेकर शोरूम में रौनक है. पुराना सोना से एक्सचेंज करने का ऑफर दिया गया है. इसके लिए जो शुद्धता आयेगी, उसका मूल्य मिलेगा. अभी नया कलेक्शन रिवाह व ग्लोमगोल्ड कस्टमर को लुभा रहा है. यहां 24 कैरेट में एक ग्राम सोना का सिक्का 8145 रुपये में उपलब्ध है. बताया कि चांदी का सिक्का पांच ग्राम का 550 रुपये में, तो हीरा का आभूषण 35000 रुपये से चालू है.

मुख्य बाजार तनिष्क शोरूम का मनेगा 11वां स्थापना दिवस

मुख्य बाजार स्थित तनिष्क शोरूम के संचालक नवीन जैन ने बताया कि संयोग की बात है कि अक्षय तृतीया के दिन ही इस शोरूम का 11वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दिन आने वाले सभी उपभोक्ताओं का मुंह मीठा कराया जायेगा. यहां अलग-अलग कलेक्शन की भरमार है. नये कलेक्शन में ग्लेमगोल्ड, रिवाह व बिहारी कलेक्शन उपलब्ध है. ग्लोमगोल्ड में 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी उपलब्ध है. हल्का से हल्का वजन वाला आभूषण दो ग्राम में उपलब्ध है. वेडिंग की सारी ज्वेलरी हल्का वजन में है. 15 ग्राम में पूरा सेट सवा लाख में उपलब्ध है.

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार 7

मानिकचंद ज्वेलर्स में गोल्ड के छह ग्राम का नेकलेस, तो डायमंड की ज्वेलरी 12 हजार में

मुख्य बाजार स्थित मानिकचंद ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया पर हल्का वजन में ज्वेलरी उपलब्ध है. मैनेजर अंकुश खंडेलवाल ने बताया कि यहां गोल्ड का छह ग्राम में नेकलेस, डायमंड की ज्वेलरी 12 हजार में उपलब्ध है. यहां कस्टमर की जरूरत के हिसाब से हरेक ज्वेलरी तैयार की जाती है. चुनावी माहौल में थोड़ा कारोबार मंदा रहेगा. फिर भी बुकिंग ठीक-ठाक है. दूसरी मैनेजर रिंकू सिंघानिया भी अक्षय तृतीया की तैयारी में लगी हैं.

उन्होंने बताया कि यहां सोने की शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है. सोनी पट्टी के सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि ग्राहक के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है. विभिन्न सर्राफा शोरूम में हीरा, कुंदन, जड़ाऊ, सोने के ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, पशली, सोने की घड़ी आदि मिलेगी. ग्राहकों को सोने की घड़ी भा रही है, जो ढाई लाख रुपये में लेडीज व जेंट्स दोनों डिजाइन में उपलब्ध है.

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार 8

500 से अधिक बाइक व 80 से अधिक फोर व्हीलर की होगी डिलीवरी

अक्षय तृतीया को लेकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोपहिया व चौपहिया लग्जरी गाड़ियों से 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. दो पहिया वाहन के लिए यामाहा, हीरो-होंडा, टीवीएस, बजाज, बुलेट एवं चौपहिया लग्जरी वाहनों के लिए मारुति, हुंडई, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम में ग्राहक बढ़ाने की तैयारी की गयी है.

हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि उनके यहां 40 गाड़ियों की बुकिंग हुई है, जबकि 125 गाड़ियों की डिलीवरी की संभावना है. इसमें सवा करोड़ से अधिक का कारोबार होगा.

होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि अभी चुनाव का माहौल था. लग्न में कम कारोबार हो रहा था, लेकिन अक्षय तृतीय उम्मीद बन कर आ रही है. उनके यहां 60 से 70 गाड़ियों की डिलीवरी होगी, जबकि उनके छोटे भाई के बजाज शोरूम में 40 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी होगी. कन्हैया लाल ने बताया कि पूरे जिले में हरेक कंपनी की 500 बाइक की बिक्री की संभावना है. पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होगा.

टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया में 30 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी होगी. लगभग तीन करोड़ का कारोबार होगा. इसके अलावा मारुति, महिंद्रा, हुंडई आदि शोरुम से भी गाड़ियों की बिक्री होगी.

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार 9

20 फ्लैट, 15 दुकानें व 25 से अधिक प्लॉट की होगी बुकिंग

क्रेडाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर 20 फ्लैट, 15 दुकाने व अन्य कमर्शियल मकान एवं 25 से अधिक प्लॉट की बुकिंग होगी. इससे 20 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा.

अक्षय तृतीया शुभ खरीदारी का मुहूर्त

पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया है और सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक सोने-चांदी समेत अन्य चीजों की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है. इस दिन सोना खरीदने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. लेकिन सोना काफी महंगा होता है और कीमती होने के कारण यह हर किसी के बजट में नहीं होता. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं तो आप दूसरी चीजें खरीदकर भी शुभता पा सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर लग्न नहीं होने से थोड़ा मंदा रहेगा बाजार, फिर भी 60 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार 10
Exit mobile version