Bhagalpur_News सैंडिस कम्पाउंड में दो दिवसीय अंतर जिला सुपर लीग प्रारंभ
भागलपुर में सुपरलीग दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड में सोमवार को दो दिवसीय रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 टूर्नामेंट प्रारंभ हो गया. टूर्नामेंट में दरभंगा की टीम और उत्तरी रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम के बीच मुकाबला हुआ. दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उत्तरी रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 45.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये. आदित्य सिन्हा ने 77 रन, कुशदेव ने 44 और आलम ने 34 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में दरभंगा की ओर से अनिकेत अमित और आरव झा ने 5-5 विकेट झटक लिये.
दो दिवसीय टूर्नामेंट का मंगलवार को होगा समापन
दूसरी पारी में उतरी दरभंगा की टीम ने पहले दिन का समय समाप्त होने तक 42 ओवर में दो विकेट खोकर 116 बना लिया था. बल्लेबाजी में अनिकेत संतोष ने 35 रन और भूषण ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सुमन कुमार और आर्यन ने एक-एक विकेट लिये. दो दिवसीय मैच का समापन मंगलवार को होगा. मैच में निर्णायक की भूमिका में बीडीसीए पैनल के अंपायर शुभम कुमार व आशुतोष सिन्हा थे. बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे. इससे पूर्व टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, बीसीए संयोजक सुबीर मुखर्जी और जिला सचिव डॉ मनोज कुमार ने परिचय प्राप्त किया.उत्तरांचल विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय टाइम्स इंपैक्ट रैंकिंग में बढ़िया प्रदर्शन
देहरादून. संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किये गये प्रयासों के आकलन पर आधारित विश्वभर के विश्वविद्यालयों की टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिग-2024 की घोषणा हो गयी है. उत्तरांचल विश्वविद्यालय संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्य-7 (सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा) की श्रेणी में उत्तराखंड में प्रथम, भारत में पांचवें और विश्व में 25वें स्थान पर रहा. लक्ष्य-2 (भुखमरी की समाप्ति) की श्रेणी में उत्तराखंड में प्रथम, भारत में सातवें एवं विश्व में 201 से 300 की श्रेणी में रहा. जबकि समग्र रैंक की श्रेणी में देश में 32वें स्थान पर व विश्व में 601 से 800 की श्रेणी में रहा. इस सफलता को सेलेब्रेट करने के लिए विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द आडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो धर्मबुद्धि ने कहा कि अनेक आइआइटी एवं एनआइटी को पीछे छोड़ते हुए आज उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है