Bhagalpur_News सड़क हादसे में गोड्डा का युवक घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

स्टेशन चौक पकड़े गये मोबाइल चोरों को भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:14 AM

गोराडीह में हुए सड़क हादसे में शुक्रवार को गोड्डा के चपरासी टोला सतसंग नगर निवासी जयप्रकाश साह का पुत्र अजय कुमार ऑटो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेजा फिर परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि अजय कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह घर से बिना बताये निकल गया था. पुलिस द्वारा सूचना दी गयी तो वे लोग अस्पताल पहुंचे हैं. घायल अवस्था में भी अजय कुमार अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा था. इधर गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है.

पीजी राजनीति विज्ञान के नये विभागाध्यक्ष का हुआ स्वागत

टीएमबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष बनने पर शुक्रवार को विभाग में डाॅ जगदीश प्रसाद का स्वागत किया गया. इस मौके पर विवि के क्रीड़ा सचिव डाॅ संजय जायसवाल, भौतिकी विभाग के हेड डाॅ कमल प्रसाद, भुस्टा के सचिव प्रो डाॅ जगधर मंडल, बाॅटनी विभाग के हेड डाॅ एचके चौरसिया, आंबेडकर विचार विभाग के हेड डाॅ संजय रजक, डाॅ कमल किशोर मंडल, टीएनबी काॅलेज के डाॅ मनोज कुमार, मुस्फिक आलम, निर्लेश कुमार, नवनीत कुमार, मारवाड़ी काॅलेज के शिक्षक चंद्रलोक भारती, बासुकी कुमार, प्रो वेदव्यास मुनि, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, विपिन कुमार, गुंजन कुमारी, चंदा कुमारी, विकास कुमार, लालू यादव आदि मौजूद थे.

स्टेशन चौक पकड़े गये मोबाइल चोरों को भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने एक दिन पूर्व स्टेशन चौक से जिन दो मोबाइल चोरों को खदेड़कर पकड़ा था, उन्हें जेल भेज दिया है. दोनों दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में नाथनगर थाना के हसनाबाद निवासी मो अब्दुल वाहिद का पुत्र मो गुलफराज और हबीबपुर पंखाटोली निवासी मो बबलू का पुत्र मो सद्दाम है. दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन परिसर के आस पास दो युवक चोरी की मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने स्टेशन चौक पर निगहबानी शुरू कर दी. इस क्रम में दो युवक संदिग्ध दिखे. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे. इसके बाद कोतवाली पुलिस के जवानों को दोनों आरोपियों को खदेड़ कर दबोच लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version