24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News ततारपुर से रेलवे स्टेशन तक दिनभर लगा रहा जाम, रेंगते रहे वाहन

ततारपुर से रेलवे स्टेशन तक दिनभर लगा रहा जाम, रेंगते रहे वाहन

भागलपुर शहर की कई सड़कों पर शनिवार को जाम की स्थिति रही. सबसे भयावह स्थिति ततारपुर से स्टेशन जाने वाली सड़क की थी. सुबह 11 बजे से ही यह सड़क जाम के जद में थी. ततारपुर से स्टेशन जाने में दो पहिया वाहन चालकों को 15 से 20 मिनट का समय लग रहा था तो बड़े वाहनों को आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा था. स्थिति उस समय और ज्यादा बिगड़ गयी जब जाम में बारिश शुरू हो गयी. यात्रियों को भींगते हुए यात्रा करना पड़ा. जाम का कारण सड़क पर वाहनों का अवैध पार्किंग था. एक तरफ लोग जाम में फंसे दिखे तो सड़क किनारे टोटो और ऑटो चालक पैसेंजर का इंतजार कर रहे थे. दूसरी तरफ डिक्शन मोड़ से घंटाघर की ओर जाने वाली सड़क पर भी सौ मीटर तक दिनभर वाहन रेंगते रहा. पोस्ट ऑफिस रोड, सराय चौक पर भी वाहनों को रेंगते देखा गया.

एनसीसी कैडेटों ने निकाली फाइलेरिया जागरूकता रैली

कमांडिंग ऑफिसर (04 बिहार बटालियन) कर्नल जीसी लोहानी के नेतृत्व में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकल गयी. रैली को सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली घंटाघर चौक, खलीफाबाग चौक से होती हुए चार बिहार बटालियन में आकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर चार बिहार बटालियन के कर्नल विकास मंडल ने कैडेट को फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया. सेकंड अफसर मो शहजाद अंजुम ने कैडेट को अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की. इस अवसर पर चार बिहार बटालियन के सूबेदार गोपाल कृष्ण, हम प्रसाद, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, केयरटेकर अमित सिंह समेत बड़ी संख्या में कैडेट मौजूद थे.

रानी तालाब क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से किसान गंभीर

भागलपुर. सबौर के रानी तालाब निवासी एक किसान की हालत जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हो गयी है. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था. परिजनों ने बताया कि खेत में कीटनाशक डालने के क्रम में भूल वश उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें