11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: मिलन समारोह में मिला समरसता व भाईचारा का संदेश

केसरवानी वैश्य सभा की ओर से जेएस गार्डन में हुआ मिलन समारोह, महिलाओं ने लिया गेम का आनंद, तो बच्चों ने किया सांस्कृतिक आयोजन

Bhagalpur: केसरवानी वैश्य सभा की ओर से रविवार को जेएस गार्डन, बागबाड़ी में मिलन समारोह हुआ. समारोह में अतिथियों ने समरसता, आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने शिरकत की थी.समारोह का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल, बिहार बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीवकांत मिश्रा, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, डॉ बिहारी लाल एवं कसौधन वैश्य सभा के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने की. महिलाओं ने जहां कपल गेम व अन्य गेम का लुत्फ उठाया, वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजन किया.

श्वेता सुरभि,विदुषी केसरी एवं दिव्या केसरी ने मतदान मेरा अधिकार लघु नाटिका प्रस्तुत कर अतिथियों को मतदान के प्रति जागरूक किया. समारोह में 600 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. समाज के बुजुर्गों को मंच पर सम्मानित किया गया. हैप्पी होली गेम में समीक्षा केसरी और सांझ केसरी को पुरस्कृत किया गया. कपल गेम में अनुपम देवी एवं मनोज केसरी को पुरस्कार मिला. दूसरी तरफ गुल्ली रेस में जूनियर का प्रथम पुरस्कार आस्था केसरी, द्वितीय पंखुड़ी केसरी और तृतीय रियांश केसरी को मिला. सीनियर गुल्ली रेस में प्रथम पुरस्कार शांभवी केसरी, द्वितीय नित्या केसरी को मिला. महेश केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच का संचालन राकेश रंजन केसरी ने किया.

इस मौके पर डॉ मनोज राम, डॉ शुभम केसरी, राजकुमार केसरी, कृष्ण मुरारी केसरी, गौतम केसरी ,राहुल केसरी, मनीष केसरी, श्वेत केसरी, शरद केसरी, आलोक केसरी, निरंजन केसरी, धनंजय केसरी, अजय केसरी, दीपक केसरी ,अवध किशोर केसरी ,जय केसरी, महेश केसरी, एवं महिलाओं में दिव्या केसरी, सुरुचि केसरी, रजनी केसरी, विदुषी केसरी ,रूपा केसरी, प्रेरणा केसरी, सुप्रिया केसरी, पूर्णिमा केसरी, पूनम केसरी, पूनम श्वेत केसरी, डॉली केसरी, प्रीति केसरी, हेमा केसरी, नूतन केसरी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा,”कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं…”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें