13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो का काम कब से शुरू होगा? जानिए शहर में अधिकतर जमीन कौन सी ली जाएगी

Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो का काम कब से शुरू होगा? शहर में अधिकतर जमीन कौन सी ली जाएगी, इन सभी बातों की चर्चा बैठक में हुई है. जानिए क्या जानकारी सामने आयी है...

Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो निर्माण कार्य कब से शुरू होगा, इसे लेकर संभावित तारीख सामने आयी है. भागलपुर में मेट्रो ट्रेन परिचालन को मंजूरी मिलने के बाद अब राइट्स लिमिटेड की मेट्रो अलाइमेंट टीम ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है. शनिवार को भागलपुर में मेट्रो अलाइनमेंट टीम ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके प्रजेंटेशन दिया. मेट्रो रूट का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया. प्रथम चरण में दो कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशन बनेंगे. दो रूटों का नक्शा तैयार हो गया है. वहीं अन्य रूटों के लिए भी सर्वे का काम होगा.

भागलपुर में दो रूट पर पहले तैयार होंगे मेट्रो स्टेशन

भागलपुर में प्रथम चरण में दो रूटों के लिए मेट्रो स्टेशन बनेंगे. सबौर के सैदपुर से नाथनगर के चंपानगर तक एक रूट बनेगा जिसमें 16 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. वहीं स्टेशन चौक से जगदीशपुर तक 6 मेट्रो स्टेशन मिलाकर कुल 22 स्टेशन बनेंगे. डीएम ने भागलपुर मेट्रो के रूट लाइनिंग पर कई सुझाव दिए. उन्होंने पहले दो कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम शुरू करने का सुझाव दिया. बता दें कि अधिकतर स्थानों पर पिलर के सहारे मेट्रो रेल लाइन बिछायी जाएगी. इसके ऊपर ही मेट्रो ट्रेनें चलेंगी.

ALSO READ: भागलपुर मेट्रो: 2 रूट पर जानिए कहां-कहां बनेंगे 22 स्टेशन, ग्रीन-रेड और ब्लू लाइन का नक्शा हुआ तैयार

पर्यटन के नजरिये से कौन-कौन से स्थल जुड़ सकते हैं

भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल ने मीटिंग के बाद कहा कि नाथनगर में चंपा नदी के समीप अंडरग्राउंड मेट्रो प्लेटफॉर्म तैयार हो सकता है. शहर के बाहर पर्यटन स्थल को मेट्रो से जोड़ने का काम अलगे चरण में हो सकता है. उन्होंने कहा कि मंदारहिल, अजगैबीनाथ, बटेश्वरधाम, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, जैन मंदिर, कुप्पाघाट आश्रम, शाहजंगी आदि को मेट्रो से कनेक्ट करने की भी चर्चा चल रही है.

कब शरू होगा निर्माण कार्य? अधिकतर जमीन कहां की होगी?

राइट्स लिमिटेड के साथ शनिवार को हुई बैठक के बाद भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल ले कहा कि छह महीने के बाद भागलपुर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. पहले चरण में शहरी क्षेत्र में ही काम शुरू होगा. जमीन अधिग्रहण के मामले पर भी बैठक में चर्चा हुई है. अधिकतर जमीन सरकारी होगी ताकि कोई बिल्डिंग इसकी जद में नहीं आए. अन्य रूट का भी सर्वे होगा. बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि शहर का सर्वेक्षण करते हुए टीम ने आम लोगों की राय, ट्रैफिक सर्वे और टेक्निकल बिंदुओं समेत अन्य मानकों को ध्यान में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें