25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक कैसी होगी नयी NH-80 सड़क? महत्वपूर्ण बातें जानिए…

बिहार के भागलपुर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक बन रही नयी एनएच 80 के बारे में जानिए. क्या है इस सड़क प्रोजेक्ट के बारे में ताजा अपडेट..

Bhagalpur NH-80 : भागलपुर-मिर्जाचौकी नेशनल हाइवे 80 की स्थिति अभी बेहद जर्जर है. इस सड़क का निर्माण कार्य जारी है. तकरीबन 485 करोड़ से यह सड़क बन रही है. भागलपुर-कहलगांव के बीच आवागमन के लिए यह अभी मुख्य सड़क है. भागलपुर को फरक्का से जोड़ने वाली इस नेशनल हाइवे 80 का मिर्जाचौकी तक के निर्माण में करोड़ों रुपए भले ही खर्च हो रहे हों लेकिन एक साल से अधिक समय के बाद भी अबतक 60 प्रतिशत काम तक पूरा नहीं हो सका है. अब सबसे पहले जीरोमाइल से मिर्जा चौकी के बीच एनएच-80 के अधूरे कार्यों को पूरा कराया जायेगा.

एजेंसी को क्या निर्देश मिला?

एनएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने एनएच 80 की निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया और निर्णय लिया गया है कि अब सबसे पहले जीरोमाइल से मिर्जा चौकी के बीच एनएच-80 के अधूरे कार्यों को पूरा कराया जायेगा. इसके बाद कोई दूसरी जगह काम होगा. उन्होंने इस निर्णय के बारे में एजेंसी को बता दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि वह जिन जगह पर पीक्यूसी (पेव्मेंट क्वालिटी कंक्रीट) का काम कराया है, उसे पहले पूरा करें. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को उन जगहों पर काम कराने के निर्देश दिए हैं जहां एक साइड पीक्यूसी करके छोड़ा गया है.

ALSO READ: बिहार की नदियों पर 4 नए बराज बनेंगे, सुपौल-सीतामढ़ी समेत किन जिलों में बनाने की है तैयारी? जानिए…

घोघा और कहलगांव में लापरवाही हुई

दरअसल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने निरीक्षण के दौरान घोघा और कहलगांव में देखा गया कि एक साइड पीक्यूसी कर छोड़ दिया गया है. इससे आवागमन में मुश्किल हो रही है. एजेंसी ने इन जगहों पर 5 मीटर में पीक्यूसी सड़क को पूरा कराया है. एनएच को दस मीटर चौड़ा किया जाना है. कलवर्ट और माइनर ब्रिज को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, जहां काम थोड़ा-बहुत कराना रह गया है.

सड़क प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण बातें

  • जीरोमाइल से मिर्जा चौकी के बीच एचएच-80 का काम : 60 फीसदी अधूरा
  • दो माह में काम को पूरा करने का डेडलाइन और अबतक 23 छोटे पुल में 4 का ही काम हुआ है पूरा.
  • 23 किमी सड़क का पीक्यूसी हो सकी है.
  • ड्रेनेज का काम भी 42 फीसदी ही हो सका है.
  • 57.255 किमी लंबी सड़क निर्माण पर 431.54 करोड़ रुपये हो रहे हैं खर्च.
  • जीरोमाइल से मिर्जा चौकी तक 3 पुल बनने हैं.
  • 23 माइनर ब्रिज का काम कराया जाना है.
  • 57 किमी में में ड्रेनेज बनाया जाना है.
  • टीटीसी इंफ्रा नामक एजेंसी को मिला है काम.
  • पन्नूचक व कहलगांव के आगे दो प्लांट लगाए हैं. दोनों में जलजमाव
  • बाक्स कल्वर्ट, माइनर ब्रिज की जगह भी 2-3 फीट पानी भरा हुआ है.
  • टीटीसी इंफ्रा को 4 नवंबर 2022 को टेंडर का एग्रीमेंट किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें