मॉडल अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू, अब ओटी व लेबर रूम होगा शिफ्ट

- नये भवन में पहले दिन 600 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:37 PM
an image

सदर अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित माॅडल अस्पताल में इमरजेंसी विभाग के बाद बुधवार से दैनिक मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गयी. अब ऑपरेशन थियेटर व प्रसव के लिए लेबर रूम को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि नये भवन में पहले दिन 600 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे. मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी में 100 बेड पर मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा है. नये भवन में मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत हो रही है. अब पुराने भवन में वैसे विभागों को शिफ्ट किया जायेगा, जो कम जगह में चल रहे हैं. माॅडल अस्पताल में जल्द ही ऑपरेशन थियेटर व लेबर रूम भी शिफ्ट कर दिया जायेगा. इधर, पांच फरवरी को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू होने की जानकारी नहीं थी. इसके लिए सुरक्षा गार्ड मरीजों को नये परिसर में भेज रहे थे. यहां पर ब्लड सैंपल कलेक्शन व अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था दिखी.

बिना अल्ट्रासाउंड कराये लौटे कुछ मरीज : बुधवार को ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे कुछ मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पायी. मरीजों को जांच के लिए दूसरे दिन बुलाया गया. कर्मियों ने बताया कि पुराने भवन से अल्ट्रासाउंड मशीन को शिफ्ट किया गया है. सेटअप में कुछ परेशानी लग रही है. बांका की एक महिला मरीज ने जांच नहीं होने की शिकायत की. वहीं गोसाईंदासपुर निवासी अंकित ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत पर जांच कराने आये थे. लेकिन नहीं हो पाया. मामले पर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 90 से अधिक मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. मशीन बार बार गर्म हो रहा था. सुरक्षा के लिए कुछ देर के लिए बंद किया गया. लेकिन एसी लगाने के बाद यह समस्या दूर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version