Loading election data...

Bihar News: भागलपुर में धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहराने वाला गिरफ्तार

Bihar News: भागलपुर में काली प्रतिमा जुलूस के दौरान एक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर झंडा फहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 5, 2024 8:48 AM

Bihar News: भागलपुर का एक वीडियो काफी अधिक वायरल हुआ है जिसमें काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहरा रहा है. इस वीडियो को लेकर पटना के सियासी गलियारे तक में हलचल रही. वहीं नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित टमटम चौक के समीप एक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़ कर विशेष रंग का झंडा फहराने वाले उपद्रवी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर पुलिस ने उपद्रवी के विरुद्ध की गयी त्वरित और सख्त कार्रवाई की जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.

वायरल हुआ था झंडा के साथ वीडियो

भागलपुर सिटी एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि 2 नवंबर की रात भागलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक टमटम चौक स्थित एक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़ कर विशेष रंग का झंडा लगा रहा है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ललमटिया थाना क्षेत्र में किये गये इस माहौल को बिगाड़ने के प्रयास मामले में पुलिस ने फौरन अपने बयान पर केस दर्ज कर वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुंगेर से गिरफ्तार करके लायी भागलपुर पुलिस

युवक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर मोहल्ले का रहने वाला शिवम कुमार था. तकनीकी टीम की निशानदेही पर उपद्रवी को मुंगेर जिला से गिरफ्तार कर भागलपुर लाया गया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एक साल पूर्व ललमटिया थाना में फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज है.

गठित की गयी थी विशेष छापेमारी टीम

मामला संज्ञान में आने के बाद जांच और कार्रवाई को लेकर सीनियर एसपी के निर्देश पर सिटी एसपी की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसका नेतृत्व खुद सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार कर रहे थे. टीम में ललमटिया थानाध्यक्ष एसआइ राजीव रंजन, नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष एसआइ सफदर अली, ललमटिया थाना के एसआइ राहुल कुमार सहित सिपाही नियाज आलम और गुंजेश्वर साह शामिल थे.

सिटी एसपी ने की विशेष अपील

प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर पुलिस की ओर से सिटी एसपी डॉ के रामदास ने जिला वासियों से एक विशेष अपील भी की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह को न फैलाएं. ऐसा करने पर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. भागलपुर पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version