भागलपुर में पत्रकार पिटाई मामले को ठंडा करने अस्पताल पहुंचे सांसद अजय मंडल, हाथ जोड़कर गलती मानी

Bihar News: भागलपुर में पत्रकारों की पिटाई मामले को ठंडा करने के लिए सांसद अजय मंडल अस्पताल पहुंचे. हाथ जोड़कर गलती मानी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 7:46 AM

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के मुख्य गेट पर पत्रकारों और सांसद के बीच हुए विवाद व मारपीट मामले में रविवार को देर शाम सांसद अजय कुमार मंडल पत्रकारों से मिलने मायागंज अस्पताल पहुंचे. यहां पर सांसद को यूट्यूबरों और स्थानीय पत्रकारों के विरोध का सामना करना पड़ा. घायल दोनों पत्रकारों ने कई तरह के सवाल खड़े किये. पत्रकारों और सांसद के समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई लेकिन बाद में सांसद ने पत्रकारों से वादा किया कि आगे इस तरह की कोई घटना नहीं होगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

सांसद ने हाथ जोड़कर कहा- ‘मेरे लोगों से गलती हुई…’

अस्पताल पहुंचे सांसद ने हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे लोगों से गलती हो गयी. इस पर पत्रकारों ने कहा कि आपके लोगों से पहले आपने ही शुरुआत की थी. कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करता तो ज्यादा तकलीफ नहीं होती लेकिन आपने ऐसा किया इस बात से हमलोग काफी आहत हैं. आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी. यूट्यूबरों ने विवाद के बाद सांसद के बयान पर भी इस प्रकरण को लेकर विरोध में वीडियो जारी करने वाले नेताओं की जम कर विरोध किया. साथ ही मौके पर सांसद के साथ मौजूद कुछ नेताओं का भी खुला विरोध किया गया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, भागलपुर में भी करवट लेगा मौसम…

सांसद सवालों से बचते रहे…

अस्पताल में तीखो सवालों पर सांसद अजय मंडल ने चुप्पी साध रखी थी. हालांकि जाते जाते भी सांसद को सवालों का सामना करना पड़ा, इस पर सांसद ने कहा कि आइये न बैठ कर बात करते हैं. सांसद अजय मंडल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष संजय साह, जदयू प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

भाजपा नेताओं ने किया था प्रेस-कांफ्रेंस

इससे पहले शाम 4 बजे के करीब भाजपा नेता मृणाल शेखर और उनकी पत्नी प्रीति शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस किया था. इस मामले को लेकर उन्होंने साफ शब्दों में ऐलान किया था कि आगे आंदोलन का भी रास्ता तैयार किया जा सकता है. भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पत्रकारों की पिटाई मामले में आज पूरा भागलपुर सांसद की ओर आस भी नजरों से देख रहा है कि वे इस मामले में खेद व्यक्त करेंगे. सीएम की प्रस्तावित यात्रा में कई सौगातें मिलनी थी, इसलिए कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पड़ जाये, इसलिए हमसब चुप थे.

भाजपा प्रवक्ता ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

प्रीति शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि -‘आश्चर्य हाेता है कि सांसद को जहां खेद व्यक्त करना चाहिए था, वे मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को हमलोग पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से मिलकर इस घटना की पूरी तरह निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के पर कार्रवाई की मांग करेंगे. अगर इसके लिए न्याय नहीं मिलता है तो आगे चरणबद्ध तरीके से लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे.’

भाजपा नेता से सांसद को दी थी खेद जताने की सलाह

वहीं भाजपा नेता मृणाल शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा -‘अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है, सांसद सार्वजनिक तौर पर पत्रकारों से खेद व्यक्त करना चाहिए. हमलोग भी एनडीए का हिस्सा हैं. आप अच्छे लोगों को लेकर चलिये.’ इस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ घंटे बाद ही सांसद अस्पताल पहुंचे और मामले को ठंडा किया.

Next Article

Exit mobile version