Loading election data...

Bihar: भागलपुर निगम शाखा प्रभारी की रहस्यमय मौत बनी पहेली, इनकम टैक्स रेड के बीच अपहरण की थी चर्चा

भागलपुर नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी की मौत रहस्यमय तरीके से हो गयी. कुछ ही दिनों पहले अपहरण की खबर आग के तरह फैली थी. अब मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 11:47 AM

Bihar News: भागलपुर नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी की मौत एक पहेली बन गयी है. जिला पुलिस इस मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है. बरारी थाना क्षेत्र हनुमान घाट के समीप पीपली धाम मोहल्ले में शनिवार सुबह नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत अब एक पहेली बनी हुई है.

पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना

मौत के करीब पांच घंटे बाद बरारी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के कारणों की जानकारी ली. पहले तो पुलिस को आत्महत्या की बात बतायी गयी. लेकिन अब हत्या का मामला दर्ज कर मौत के कारण की जांच की जा रही है.

इनकम टैक्स की रेड के बीच अपहरण की थी चर्चा

हाल के दिनों में भागलपुर बेहद चर्चे में है. इनकम टैक्स की करीब 250 अधिकारियों की 25 टीमें शहर पहुंची और निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों में छापेमारी की. लगातार चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम ने शहर में रहकर छापेमारी की. इसी दौरान एक सूचना आग के तरह फैली कि नगर निगम के शाखा प्रभारी गौतम का अपहरण बाइपास इलाके से कर लिया गया है. हालाकि कुछ घंटे बाद गौतम सलामत दिखे और उन्होंने इसका खंडन किया.

गले के आधे हिस्से पर रस्सी का निशान मिला और सिर फटा पाया

अब शनिवार सुबह एक खबर ने सबको हैरान कर दिया जब पता चला गौतम मलिक की मौत उनके घर के अंदर हो गयी है. जब पुलिस शव का पंचनामा तैयार करना शुरू किया, तो पुलिस को गौतम के गले के आधे हिस्से पर रस्सी का निशान मिला और सिर फटा पाया.

Also Read: Bihar: भागलपुर में दो बच्चों की मां ने पड़ोस के युवक से रचायी शादी, घर में नहीं मिली एंट्री, धरने पर बैठे
मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज

बरारी थानाध्यक्ष को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का संदेह होने पर सबसे पहले वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर एफएसएल को मौके पर भेजने को कहा. एफएसएल की जांच पूरी होने के बाद देर शाम गौतम मल्लिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं अब गौतम की मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.

पत्नी ने अपनी छोटी बहन से करा दी थी शादी

स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि कुछ माह पूर्व ही गौतम की पत्नी ने अपनी छोटी बहन सपना की शादी पति गौतम से करायी थी. शादी के तीन-चार दिनों बाद ही घर में कलह शुरू हो गया. सपना अपना घर छोड़ घर से सटे अपने मायका में रहने लगी. वहीं अब गौतम के चार सालों और ससुर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया गया.गौतम के घर से सटे ही ये रहते हैं और मौत के बाद से फरार हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शव और घटनास्थल देखने के बाद प्राकृतिक मौत नहीं होने की बात स्पष्ट रूप से सामने आयी थी. वहीं मौत के कारणों का खुलासा तकनीकी जांच रिपोर्ट में सामने आयेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version