Bihar: भागलपुर नगर निगम के शाखा प्रभारी की गला दबाकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भागलपुर नगर निगम के शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गौतम मल्लिक की हत्या गला दबाकर कर दी गयी थी. सिर पर भी चोट के निशान मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 1:58 PM

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र हनुमान घाट के समीप पीपली धाम मोहल्ले में शनिवार सुबह भागलपुर नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया है कि गौतम मल्लिक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गयी थी. गले में रस्सी के निशान इसलिये मिले थे क्योंकि किसी ने गला दबाकर शाखा प्रभारी की हत्या कर दी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा

नगर निगम के शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की हत्या गला दबाकर की गयी थी. मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया जिसमें ये खुलासा हुआ है. पुलिस को सौंपे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की ओर से बताया गया है कि रस्सी से गला दबाकर हत्या की गयी है. वहीं गौतम के सिर पर चोट के भी निशान मिले हैं. जिससे इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के दौरान गौतम मल्लिक और हत्यारे के बीच हाथापाई भी हुई होगी.

परिवारजनों की भूमिका संदिग्ध

गौतम मल्लिक हत्याकांड मामले में अब पुलिस मृतक के घर के उस कमरे की फिर से जांच करेगी जहां गौतम की पत्नी पार्वती देवी ने गौतम के मृत अवस्था में पड़े होने की बात कही थी. हालाकि पुलिस का मानना है कि गौतम के मरने के करीब 5 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस को बताने के पहले ही उस कमरे को अच्छी तरह से साफ कर दिया गया था. पुलिस इसे साक्ष्य छिपाने का आधार मान रही है.

Also Read: Bihar: मुंगेर में ठेला पर पिता का शव ले गया मजबूर बेटा, सड़क खराब होने का हवाला देकर नहीं दिया एंबुलेंस
चार सालों और ससुर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज

बता दें कि गौतम मल्लिक के मौत मामले में मृतक की मां के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. गौतम के चार सालों और ससुर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया गया. जो घटना के बाद से फरार हैं. गौतम की पत्नी ने उसकी शादी अपनी बहन से भी कराई थी. जिसे लेकर लगातार विवाद भी छिड़ा रहता था. पुलिस अब हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version