इन दिनों भागलपुर नगर निगम कार्यालय परिसर में आम लोगों से लेकर कर्मचारी तक शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं. दो वर्ष पहले एक बाेरिंग कराया गया था, जिससे नल में गंदा पानी आ रहा है. कर्मचारियों को पानी खरीदना पड़ रहा है या घर से पानी लाने को विवश हैं. जबकि नगर निगम प्रशासन पूरे शहर को शुद्ध पेयजल पिलाने का दावा कर रहा है.
नगर निगम कार्यालय में 150 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अलावा यहां रोजाना 1000 से अधिक लोग विभिन्न वार्ड से अपनी समस्या के समाधान के लिए पहुंचते हैं. इनके लिए एक साल पहले तक आरओ व फ्रीजर की सुविधा दी गयी थी. कर्मचारियों की मानें तो अभी केवल मेयर चेंबर में आरओ व स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों के लिए आरओ लगाया गया है.
तीन दिन पहले जलकल शाखा को पेयजल व्यवस्था को सुधार करने का निर्देश दिया था. शीघ्र ही सारी व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. आरओ व फिल्टर को दुरुस्त कराया जायेगा.
प्रफुल्लचंद्र यादव, नगर आयुक्त
Posted By: Thakur Shaktilochan