21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में मोबाइल रिपेयर कराने घर से निकला निगम कर्मी, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, हत्या की आशंका

भागलपुर में एक नगर निगम कर्मी सोमवार शाम मोबाइल ठीक करने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन वो घर नहीं लौटा और मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के नजदीक उसका शव मिला. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

Bhagalpur News: भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का लहूलुहान शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान क्षेत्र के ही गोपालपुर गांव के रहने वाले शिबू चुनिहारा के बेटे बाबूलाल के रूप में की गयी. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि बाबूलाल नगर निगम में सफाइकर्मी के तौर पर कार्यरत था.

मोबाइल रिपेयर कराने घर से निकला था

सोमवार शाम मोबाइल ठीक कराने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर बाबूलाल की हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जतायी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सोमवार शाम से था लापता

परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम के बाद से ही बाबूलाल लापता था. देर रात तक उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर मोबाइल स्विच ऑफ था. उन्हें लगा कि बाबूलाल का मोबाइल खराब था, इसी वजह से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. उन्होंने यह भी सोचा था कि शायद बाबूलाल किसी दोस्त के घर ही रात में रुक गया होगा. मंगलवार सुबह गांव में हल्ला हुआ कि रेलवे ट्रैक पर बाबूलाल जैसे दिखने वाले युवक का शव मिला है. जब वे लोग मौके पर गये तो पाया कि मृतक बाबूलाल ही है.

Also Read: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थी चयनित

मोहल्ले के कुछ युवकों से था विवाद

परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाबूलाल का विवाद मोहल्ले के कुछ युवकों से चल रहा था. साथ ही कुछ लोगों से उनके परिवार की पुरानी रंजिश भी थी. उन्हें आशंका है कि बाबूलाल की हत्या कर उक्त लोगों द्वारा ही शव को रेलवे ट्रैक किराने फेंक दिया गया है. बाबूलाल के सिर पर बुरी तरह से वार किया गया पाया गया, साथ ही छाती के दो अलग-अलग हिस्सों में गहरे जख्म पाये गये. इधर पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा करने की बात कही.

Also Read: TMBU के पीछे बन रही सड़क होगी ध्वस्त, जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्देश

एक महीने पहले भी उसी जगह मिला था युवक का शव

गोपालपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर जिस जगह नगर निगम सफाईकर्मी बाबूलाल का शव मिला है उसी जगह एक माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युवक का भी शव मिला था. पहले तो परिजनों ने मामले में हत्या किये जाने की बात कही थी. पर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने मामले में पुलिस को यूडी केस से संबंधित आवेदन दिया. मामले की जांच में भी प्रेम प्रसंग में ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या किये जाने की बात का खुलासा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें