– बिहार सरकार ने सीएनजी गैस पर वैट की दर 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत की – बिहार सरकार के कैबिनेट ने सीएनजी गैस पर वाहनों के लिए वैट की दर 20 प्रतिशत से घटा कर 12.5 प्रतिशत कर दी है. जबकि, औद्योगिक इकाइयों के लिए 15 प्रतिशत की छूट दी गयी है. इन पर 5 प्रतिशत ही वैट लागू होगा. वैट की दर कम होते ही वाहनों में प्रयुक्त सीएनजी की कीमत में चार से पांच रुपये प्रति किलो की कमी होगी. इस समय सीएनजी की कीमत 86.5 रुपये प्रति किलोग्राम है. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद तेल कंपनियां कीमतों को रिवाइज करने में लगी है. आइओसीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मुख्यालय से कीमत निर्धारित होगी. सोमवार को इससे संबंधित इमेल प्राप्त होने की संभावना है. आइओसीएल भागलपुर के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि भागलपुर में तीन सीएनजी पंप संचालित हैं. इनमें अकबरनगर, बिहपुर व भागलपुर बायपास स्थित आइओसीएल यानी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी की बिक्री हो रही है. आइओसीएल प्रबंधन की ओर से वैट दर को कम करने की मांग बिहार सरकार से की गयी थी. अन्य राज्यों में वैट दर कम है. पीएनजी गैस पाइप लाइन अगले माह से बिछेगा आइओसीएल भागलपुर के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि भागलपुर जिले में घर-घर रसोइ गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाया जायेगा. हाथीदा से मुंगेर से पाइप बिछ चुका है. अब नवंबर से फोरलेन सड़क के किनारे मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप बिछेगा. इस पाइप के जरिये पंप स्टेशनों पर सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति होगी. गैस के प्रेशर के आधार पर नेचुरल गैस का नाम बदल जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है