भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू, गंगा के दोनों तरफ जाम से मिलेगी मुक्ति
Bihar Road Project: भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुग्राम की एजेंसी इसका डीपीआर तैयार करेगी. गंगा के दोनों छोर जाम की समस्या से मुक्त होंगे.
Bihar Road Project: भागलपुर-नवगछिया के बीच की सड़क को फोरलेन किए जाने की कवायद शुरू हो गयी है. दो हिस्सों में बनने वाले फोरलेन के लिए शुक्रवार को फाइनेंसियल बिड खोलकर डीपीआर बनाने वाली एजेंसी चयनित कर ली गयी है. दरअसल, दो एजेंसी गुरुग्राम की वीकेएस कंसल्टेंसी और नोएडा की प्लानिंग एंड इंफ्रा डेवलेपमेंट कंसल्टेंसी ने तकनीकी बिड में भाग लिया था. एलिजिबिलिटी अप्रूवल के बाद वित्तीय बिड खोला गया, जिसमें गुरुग्राम की कंसल्टेंसी एजेंसी का बिड रेड सबसे कम पाया गया.
मुख्यालय से मुहर लगते ही अब बनेगा डीपीआर
भागलपुर-नवगछिया के बीच की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए खोले गए बिड में 30 लाख रुपये में सबसे कम की बोली लगायी, जिसमें 18 फीसदी जीएसटी जोड़कर 36 लाख रुपये होता है. इस तरह से गुरुग्राम की एजेंसी का चयन डीपीआर बनाने के लिए किया गया है. सिर्फ इसकी फाइल पर मुख्यालय का मुहर लगनी बाकी है. अब मुख्यालय का मुहर लगते ही चयनित एजेंसी को डीपीआर बनाने का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा.
जानिए कैसे तैयार होगी नयी सड़क
भागलपुर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक 800 मीटर, जह्वानी चौक से नवगछिया तेतरी चौक तक 9 किलोमीटर की डीपीआर तैयार की जायेगी. भागलपुर जीरोमाइल से चौधरीडीह तक भी पांच किलोमीटर के लिए डीपीआर बनायी जायेगी. जिसमें तेतरी से जाह्नवी चौक और अप्रोच रोड से जीरोमाइल तक फोरलेन किया जाना है. चौधरीडीह तक एनएच 131बी का जंक्शन होना है.
जीरोमाइल से चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क का अपडेट
हालांकि, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली की ओर से अभी जीरोमाइल से चौधरीडीह तक फोरलेन के काम की मंजूरी नहीं दी गयी है. तीन माह पूर्व मोर्थ के डीजी के सामने डीपीआर की बात रखी गयी थी. तब उन्होंने पहले एनएच 131बी को तेतरी से जाह्नवी चौक तक 9 किमी में ही फोरलेन करने को कहा था. समानांतर फोरलेन सेतु का 4.4 किमी का काम पहले से ही किया जा रहा है. चौधरीडीह से जीरोमाइल तक 5 किमी फोरलेन की डीपीआर तैयार करा ली जायेगी. जब मंत्रालय से अनुमति मिलेगी तब जाकर डीपीआर जमा कराते हुए काम शुरू कराया जा सकेगा.