20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : 100 लोगों की मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस छूटी, हुए परेशान, स्टेशन अधीक्षक ने कहा- गलती यात्रियों की है

पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया व सहरसा के लगभग 100 यात्रियों की भागलपुर में मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को छूट गयी.

Bhagalpur News पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया व सहरसा के लगभग 100 यात्रियों की भागलपुर में मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को छूट गयी. ये सभी यात्री इस ट्रेन से मुरादाबाद तक जाते और वहां से रामनगर होते हुए नैनीताल जाते. सभी नैनीताल में सेप शॉप नाम की कंपनी की बैठक में भाग लेने जा रहे थे और इनका टिकट स्लीपर क्लास में था. जानकारी के अनुसार ट्रेन 12:51 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची. सभी यात्री एक नंबर प्लेटफॉर्म पर थे. ट्रेन आकर लग गयी और ये यात्री समझ नहीं पाये, जबतक पता चला और वे लोग वहां पहुंचे ट्रेन खुल चुकी थी. इन यात्रियों का आरोप था कि उन्हें ट्रेन की कोई सूचना नहीं मिली.

गलत सूचना नहीं से ट्रेन छूटी, टीटीइ ने भी मदद नहीं की

सुपौल के रमेश कुमार सरदार ने बताया कि दो महीना पहले उनलोगों ने रिजर्वेशन करा लिया था. ट्रेन के आने की कभी एक नंबर, तो कभी दो नंबर की सूचना दी जा रही थी. एक टीटीइ से पूछ तो उन्होंने मदद नहीं की. यात्री त्रिवेणी गुप्ता ने बताया कि मेरा गांव सिंहेश्वर का मझहट है. हम सभी का टिकट भागलपुर से था. हमलोग टीटीइ को बोले कि रोकिये, लेकिन उन्होंने ट्रेन नहीं रोका गया. वहीं, महिला यात्री रुपम कुमारी ने बताया कि हमलोगों को प्लेटफॉर्म की सही जानकारी नहीं दी गयी. मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डिस्प्ले बोर्ड पर 03229 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस का समय व प्लेटफॉर्म दिखा रहा था. ये यात्री अपने मोबाइल पर देख रहे थे. पूछताछ केंद्र के पास जाकर ट्रेन के बारे में पता नहीं लगाया. गलती इन यात्रियों की है. इसमें रेल की कोई गलती नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें