Bhagalpur News: शिव मंदिर-एनएच किनारे हाट और हाइवे पर होटल के लिए 25 तक मांगी जमीन, जानें पूरी प्रक्रिया
Bhagalpur News: मिथिला हाट के तर्ज पर सभी जिलों में हाटों का निर्माण होना है. हाइवे किनारे यात्रियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था को लेकर केंद्र स्थापित किया जाना है. इसके लिए 25 तक जमीन मांगी गयी है.
Bhagalpur News. आने वाले समय में भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पर्यटन केंद्रों का विकास होगा. इसकी तैयारी जहां राज्यस्तर पर शुरू की गयी थी, वहीं अब यह जिलास्तर पर की जा रही है. भगवान शिव से संबंधित पर्यटन स्थलों का विकास किया जाना है. मिथिला हाट के तर्ज पर सभी जिलों में हाटों का निर्माण होना है. वहीं, हाइवे किनारे यात्रियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था को लेकर केंद्र स्थापित किया जाना है. भागलपुर जिले में इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर पर जमीन की खोज की जा रही है. उक्त तीनों योजनाओं के लिए जमीन संबंधी रिपोर्ट 25 जनवरी तक जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता ने राजस्व शाखा से मांगी है.
भगवान शिव से संबंधित पर्यटन स्थलों का होगा विकास
राज्य में ”विकास भी विरासत भी” की कल्पना की गयी है. इसे लेकर भगवान शिव से संबंधित पर्यटन स्थलों को चरणबद्ध रूप में विकसित किया जाना है. हरिहरनाथ मंदिर (हरिहरक्षेत्र), वैशाली, सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, अरेराज, पूर्वी चंपारण, कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर, कुशेश्वर स्थान दरभंगा, एकादश रूद्र मंदिर राजनगर, मधुबनी, कपिलेश्वर स्थान रहिका, मधुबनी, सिंहेश्वर महादेव मंदिर, मधेपुरा, सुंदरनाथ महादेव मंदिर कुर्साकांटा, अररिया, गोरखनाथ मदिर कटिहार, अजगैबीनाथ मंदिर सुलतानगंज, भागलपुर, बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर कहलगांव, भागलपुर, कोचेश्वर मंदिर कोच, गया, मदनेश्वर स्थान मधुबनी, भैरव स्थान औराई मुजफ्फरपुर, महेंद्रनाथ मंदिर स्थान सिसवन, सिवान, बैकटपुर धाम, खुशरुपुर, पटना का चरणबद्ध तरीके से विकास किया जायेगा. पर्यटन निदेशालय के निदेशक ने संबंधित जिले के डीएम को भूमि चिह्नित कर उसके स्वामित्व व नजरी-नक्शा से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. भागलपुर की जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता ने राजस्व के अपर समाहर्ता से 25 जनवरी तक उक्त रिपोर्ट देने का अनुरोध मंगलवार को किया है.
एनएच किनारे होगा हाटों का निर्माण
पर्यटन विभाग के निर्देश पर मधुबनी जिला स्थित मिथिला हाट के तर्ज पर राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हाटों का निर्माण किया जाना है. इसके निर्माण के लिए न्यूनतम पांच एकड़ क्षेत्रफल वाले सरकारी तालाब या झील को चिह्नित किया जाना है, जहां पर्यटकीय संरचनाओं के निमार्ण के लिए कम से कम 10 एकड़ भूमि भी उपलब्ध हो. प्रत्येक जिले में कम-से-कम एक हाट के निर्माण की योजना है. जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता ने मंगलवार को राजस्व के अपर समाहर्ता को पत्र भेजा. एनएच किनारे हाटों के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर 25 जनवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.
Also Read: Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी
पर्यटन केंद्रों को जोड़नेवाले हाइवे पर खुलेगा ‘होटल’
पर्यटन के दृष्टिकोण से आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जायेगा. आवासन व भोजनादि की व्यवस्था के लिए विभिन्न पर्यटकीय केंद्रों को जोड़नेवाले एनएच और एसएच पर जमीन की खोज शुरू की गयी है. इसके लिए जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता ने मंगलवार को सभी सीओ को पत्र लिखा है. कहा है कि जमीन की मांग पहले भी की गयी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. 25 जनवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि पर्यटन केंद्रों का विकास व उसके प्रचार-प्रसार के लिए आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा सके.