Bhagalpur News: नौ साल बाद विद्यार्थियों का सपना हुआ पूरा, अब एमबीए विभाग के नये भवन में करेंगे पठन-पाठन

Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के नये क्लास रूम में फर्नीचर, बिजली व पेयजल की भी व्यवस्था कर दी गयी है. अब एमबीए विभाग के नये भवन में करेंगे पठन-पाठन

By Radheshyam Kushwaha | October 3, 2024 9:12 PM

Bhagalpur News: भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के विद्यार्थियों का नौ साल बाद सपना पूरा होने जा रहा है. एमबीए विभाग के नये भवन में पठन-पाठन करेंगे. दरअसल, शुक्रवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल एमबीए विभाग के नये भवन को विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए शुरूआत करने जा रहे हैं. साथ ही विभाग के नवनिर्मित चारदीवारी का भी उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. विभाग के निर्देशक प्रो निर्मला कुमारी ने कहा कि एमबीए विभाग के नये क्लास रूम में फर्नीचर आदि की व्यवस्था कर दी गयी है. बिजली व पेयजल की भी व्यवस्था कर दी गयी है.

एमबीए विभाग के नये भवन में करेंगे पठन-पाठन

कुलपति द्वारा शुभारंभ किये जाने के बाद एमबीए के विद्यार्थियों की पढ़ाई नये क्लास रूम में शुरू हो जायेगी. बता दें कि नये भवन में विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति प्रो लाल लगातार विभाग का निरीक्षण करते रहे. प्रतिदिन होने वाले कार्यों की रिपोर्ट निर्देशक से लेते रहे. कमी बेशी को लेकर लगातार निर्देशक को दिशा-निर्देश भी देते रहे. कुलपति के निर्देश पर ही एमबीए विभाग परिसर के खाली जमीन पर किये गये अतिक्रमण को भी जिला प्रशासन के सहयोग से मुक्त कराया गया. इसके बाद ही विभाग का चारदीवारी का निर्माण कराया जा सका. बता दें कि पीजी कॉमर्स विभाग के एक कमरा में एमबीए कोर्स की पढ़ाई करायी जा रही थी. ऐसे में एमबीए विभाग के विद्यार्थियों को कॉमर्स क्लास खत्म होने तक इंतजार करना पड़ता था. इसके बाद ही उनलोगों की क्लास होती थी.

तीन करोड़ की लागत तैयार हुआ भवन

विभाग के पूर्व निदेशक प्रो पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि एमबीए विभाग के नये भवन का शिलान्यास वर्ष 2014 में किया गया था. वर्ष 2021 में बनकर तैयार हुआ. करीब तीन करोड़ रुपये खर्च आया था. उन्होंने बताया कि विभाग के राशि से ही भवन का निर्माण कराया गया था. उन्होंने बताया कि नये भवन में पांच बड़ा कमरा है. कमरा के क्षमता के अनुसार 500 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था है. साथ ही ऑडिटोरियम, लैब, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था है.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में एक साथ 38 लोगों की गिरफ्तारी से मची खलबली, पुलिस ने 24 को भेजा जेल

एमबीए विभाग के नये भवन को अपडेट किया जायेगा. ताकि यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पठन-पाठन संबंधित सारी सुविधा मिल सके. बाहर के भी विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए आये. नये भवन में बेहतर ढंग से पठन-पाठन हो. में खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं. लगातार निर्देशक से भी रिपोर्ट ले रहे हैं. – प्रो जवाहर लाल, कुलपति

Next Article

Exit mobile version