Bhagalpur News : शादी के बाद सात साल साथ रख कर अब पति कर रहा है दूसरी शादी
नाथनगर की एक महिला ने अपने कथित पति रसीदपुर निवासी गोविंद पासवान पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस अधिक्षक को आवेदन दे कर त्वरित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
नाथनगर की एक महिला ने अपने कथित पति रसीदपुर निवासी गोविंद पासवान पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस अधिक्षक को आवेदन दे कर त्वरित कार्रवाई की गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि वर्ष 2015 से वह गोविंद के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही है. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना, जिसके बाद वह दो बार गर्भवती हुई. दोनों बार उसका गर्भपात करवा दिया गया. इन दिनों उसके पति के परिवार वाले एक मत हो कर एक लड़की के साथ उसके पति की शादी कराने के फिराक में है. वह शिकायत ले कर महिला हेल्पलाइन भी गयी लेकिन वहां उसका पति नहीं आ रहा है.
महिला ग्राहक से छह लाख ठगने का बैंककर्मी पर आरोप
नाथनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने बैंककर्मी पर ठगी करने का आरोप लगाया है. क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार नाम के व्यक्ति पर मिरजानहाट की रहने की रहने वाली महिला खाताधारक पूनम देवी ने एटीएम अपडेट करने का बहाना बताकर छह लाख से अधिक रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में महिला ने बताया है कि एचडीएफसी बैंक में दीपक नाम के कर्मचारी ने उनका खाता चार महीने खुलवाया था. पासबुक एटीएम सब कुछ दिला दिया था. उनके बैंक खाते में छह लाख से अधिक रुपए जमा थे. इसी बीच बैंककर्मी आया और एटीएम शुरू कराने का बहाना बताकर एटीएम अपने साथ लेकर चला गया. सारा पैसा उसने एटीएम से बारी-बारी करके निकाल लिये. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत कर आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पदाधिकारी को बैंक भेजने पर उक्त अभियुक्त दीपक कुमार को बैंक द्वारा निष्कासित करने की बात सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है