Bhagalpur News: अखिल भारतीय पान महासंघ की महाशय ड्योढ़ी मैदान में हुई सभा, आरक्षण वापस करने की मांग
Bhagalpur News: -अखिल भारतीय पान महासंघ की महाशय ड्योढ़ी मैदान में सभा आयोजित की गयी. इस सभा में सभा में बांका जिले के लोग भी शामिल हुए.
Bhagalpur News: अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से रविवार को महाशय ड्योढ़ी में तांती-ततवा समाज का आरक्षण वापस करने की मांग को लेकर सभा हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं आइपी गुप्ता ने कहा कि भागलपुर में तांती-ततवा बुनकर समाज का विधायक बनाने के लिए पहले मिले आरक्षण को फिर वापस लाने की जरूरत है. हम 80 लाख हैं और 60 लाख वोट है, जो 100 विधायक और 20 सांसद बना सकते हैं. आखिर क्यों 78 वर्षों से हमारे सांसद विधायक नहीं हैं, किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित
सभा में बांका जिले के लोग भी शामिल हुए. सभा में शामिल महिलाओं ने बेलन लहराते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में आक्रोश जताया. संघ के कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाये. विद्यार्थियों ने कहा कि बीपीएससी ने रिजल्ट रोका, हमारी नौकरी छीनी, मेडिकल में नामांकन रोका. मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं आइपी गुप्ता के नेतृत्व में 107 दिनों से आंदोलन चल रहा है. हमने भागलपुर में 10 नेता तैयार कर दिया. समाज अपना नेता चुने. चाहे गरीब हो, चाहे कमजोर हो तांती-ततवा होना चाहिए.
ढोल-नगाड़े की धुन पर नेताओं का भव्य स्वागत
इससे पहले ढोल-नगाड़े की धुन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया. सैकड़ों समर्थकों के बीच कंधे पर बैठकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच तक पहुंचे. गायिका इंदु देवी ने लोकगीत गाकर समर्थकों को झूमा दिया. उमेश दास के क्रांतिकारी कविता पाठ किया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश मंडल ने की, तो मंच संचालन मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता किया. इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती, प्रदेश अध्यक्ष रामशक्ल दास, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामनी समेत जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.
Also Read: Bihar News: जमुई के रोड निर्माण में सामने आयी बड़ी अनियमितता, 10 दिनों के बाद ही बेकार हो गयी सड़क