सैंडिस कंपाउंड स्थित स्विमिंग पूल में रविवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. एमएलसी डॉ एनके यादव, मेयर डॉ वसुंधरा लाल, डॉ संजय सिंह व डॉ अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में ओवर ऑल एंजेल कुमारी चैंपियन बनीं. जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल व 100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संघ के सचिव दीपक ने कहा कि प्रतियोगिता का सफलता आयोजन किया गया. डॉ अजय सिंह ने कहा कि सोसाइटी का तैराकी संघ के साथ मिलकर अंग क्षेत्र से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 12 से 35 वर्ष के ऊपर तक के लगभग 220 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं, मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि खासकर तैराकी सीखने के लिए एक और स्विमिंग पूल की जरूरत है. कि भविष्य में एक और स्विमिंग पूल बनाया जायेगा. इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, बिहार तैराकी संघ के अंतर राष्ट्रीय तैराक विजेंद्र राय, रघुवंश कुमार, गुलाम आजाद, विक्की, सुपम, श्रुति, जेड हसन, नसर आलम, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, आदि मौजूद थे. :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है