Bhagalpur News: खराब सड़कें और हेलमेट-सीट बेल्ट नो यूज ले रही जान, 10 महीने में 185 की मौत 179 लोग घायल

Bhagalpur News: भागलपुर में खराब सड़कें और हेलमेट-सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. 10 महीने में 185 की मौत हो चुकी है. वहीं 179 लोग घायल है.

By Radheshyam Kushwaha | December 17, 2024 10:47 PM

Bhagalpur News. इस वर्ष 10 महीने में 265 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इन दुर्घटनाओं में 185 लोगों की जान चली गयी, जबकि 179 लोग घायल हो गये. यह सही है कि पिछले साल से दुर्घटनाओं में कमी आयी है, लेकिन प्रशासन ने यह भी माना है कि दुर्घटनाओं की वजह खराब सड़कें और सड़कों का रखरखाव नहीं होना भी है. सड़कें दुरुस्त होती, तो असमय इतने लोग काल-कवलित नहीं होते. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुर्घटनाओं में 10.17 प्रतिशत की कमी आयी है. इस आंकड़े में चालू वर्ष में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी लाने की दिशा में कार्य करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व संबंधित अन्य पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया है. पिछले महीने 28 नवंबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जो आंकड़े पेश किये गये थे, उस पर प्रोसिडिंग हाल ही में तैयार की गयी है.

माह : घटनाएं : मृतक : घायल

  • जनवरी से अक्तूबर (2023) : 295 : 225 : 162
  • जनवरी से अक्तूबर (2024) : 265 : 185 : 179
  • दुर्घटनाओं में आयी कमी : 30 : 40 : 17

घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वालों की बन रही सूची

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर घायलों की जान बचाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी सिविल सर्जन, थानाध्यक्ष व डीटीओ संभाल रहे हैं. अब सरकारी अस्पतालों में घायलों को पहुंचाने वाले लोगों (गुड सेमेरिटन) का नाम एंट्री पंजी में दर्ज होगा, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके. सिविल सर्जन ऐसे मददगारों के नामों की अनुशंसा डीटीओ को करेंगे.

Also Read: Road Accident: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु अप्रोच रोड पर हाइवा ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, मौके पर मौत

खराब सड़कों के कारण भी हो रही दुर्घटनाएं

जिला सड़क सुरक्षा समिति ने यह पाया है कि सड़क दुर्घटनाएं खराब सड़क या सड़कों का सही रखरखाव नहीं रहने के कारण भी हुई है. खासकर कहलगांव, घोघा, सुलतानगंज आदि क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं. संबंधित इंजीनियरिंग विभाग को ऐसे स्थलों को चिह्नित करते हुए आवश्यक सुधार या मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही भारी वाहनों के पीछे मोटा व रंगीन रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version