भागलपुर के प्रमुख मंदिरों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

Bhagalpur News: बिहार भागलपुर शहर के तीन प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर और भूतनाथ मंदिर शामिल हैं.

By Anshuman Parashar | January 7, 2025 10:00 PM

Bhagalpur News: बिहार भागलपुर शहर के तीन प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर और भूतनाथ मंदिर शामिल हैं. इन मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है. यह प्रस्ताव सदर एसडीओ द्वारा डीएम को सौंपा गया है, और जल्द ही इन कार्यों की शुरुआत होने की संभावना है.

बूढ़ानाथ मंदिर


• मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार
• पेयजल की व्यवस्था मुख्य द्वार के बाहर
• पूर्वी और पश्चिमी धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार
• शिवालय का जीर्णोद्धार
• मंदिर के पूर्वी भाग स्थित धर्मशाला का जीर्णोद्धार
• गर्भगृह का जीर्णोद्धार
• अतिथिशाला का निर्माण
• मुख्य तोरणद्वार का निर्माण
• उत्तरी भाग में नाला और दीवार का जीर्णोद्धार
• मंदिर में लाइटिंग की व्यवस्था

मनसकामनानाथ मंदिर


• हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था
• सोलर लाइट की व्यवस्था
• शिवगंगा का सौंदर्यीकरण
• मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे का इंस्टॉलेशन

भूतनाथ मंदिर


• उत्तरी भाग में सीमा निर्धारण के लिए बोल्डर पिचिंग दीवार का निर्माण
• मुख्य द्वार का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी

इस सौंदर्यीकरण योजना से इन मंदिरों की भव्यता बढ़ेगी और श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव मिलेगा. सौंदर्यीकरण के बाद श्रद्धालुओं को इन मंदिरों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी धार्मिक यात्रा और भी सहज और सुखद बनेगी. इन तीनों मंदिरों में हमेशा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, इसलिए इस परियोजना को श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version