आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इसी के तहत मंगलवार को शहर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो के अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया. जिस मार्ग और चौराहे से तिरंगा यात्रा गुजरी वहां देशभक्तों का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष भी किया गया. तिरंगा यात्रा हवाई अड्डा चौक से शुरू हुई और तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग चौक होते हुए चंद्रशेखर आजाद चौक पहुंचा. इस माैके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से पूरा शहर और हर नौजवान, नागरिक ने भागलपुर को तिरंगामय बनाने का काम किया है. भाजपा नेता ने कहा कि अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि तिरंगा यात्रा हर भारतीयों का मान है, सम्मान है और स्वाभिमान है. भाजयुमो अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि देशभक्ति की भावना के साथ सभी हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लें. इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रभारी आनंद कुमार, भाजयुमो नेता अभिलाष यादव,आलोक सिंह बंटू, अजित गुप्ता,अर्जुन यादव, अनुज झा, राजकिशोर गुप्ता, रोशन सिंह, विजय कुशवाहा,अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, स्वामित,आशुतोष रंजन,अमरदीप साह, डॉ अनामिका ठाकुर, संजय सिंह,शिवम चंदेल,आशीष गुप्ता,रितेश घोष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है