19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में रिश्वत लेते गिरफ्तार दारोगा के विरुद्ध भागलपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

Bhagalpur News: रिश्वत लेने के आरोप में विगत 10 जून को बेगूसराय के भगवानपुर थाना के दारोगा विनीत कुमार झा की हुई गिरफ्तारी के बाद निगरानी थाना की पुलिस ने दारोगा विनीत के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. मंगलवार को पटना से आये निगरानी थाना के पदाधिकारियों ने इस संबंध में भागलपुर कोर्ट में चार्जशीट सौंपा है.

Bhagalpur News: रिश्वत लेने के आरोप में विगत 10 जून को बेगूसराय के भगवानपुर थाना के दारोगा विनीत कुमार झा की हुई गिरफ्तारी के बाद निगरानी थाना की पुलिस ने दारोगा विनीत के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. मंगलवार को पटना से आये निगरानी थाना के पदाधिकारियों ने इस संबंध में भागलपुर कोर्ट में चार्जशीट सौंपा है.

क्या था मामला

इसमें आरोपित दारोगा के विरुद्ध कांड को सत्य पाये जाने को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. भागलपुर स्थित जिला व्यवहार न्यायालय के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट एडीजे 5 की अदालत में चार्जशीट समर्पित किया गया. मामले में अब कोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई शुरू की जायेगी. 10 जून को हुई गिरफ्तारी के बाद 11 जून को गिरफ्तार दारोगा को भागलपुर के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. निगरानी की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दारोगा विनीत को गिरफ्तार किया था. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित दारोगा की गिरफ्तारी की थी.

Also Read: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, डेंजर लेवल से इतना कम

निगरानी टीम सिविल ड्रेस में पहुंची

भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव के रहने वाले रामाशीष चौधरी के पुत्र ने सौरव कुमार ने थाना में मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए एक केस दर्ज कराया था. आरोपित की गिरफ्तारी करने के एवज में दारोगा विनित कुमार झा द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. इस बात से परेशान होकर सौरव ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम सिविल ड्रेस में भगवानपुर पहुंची थी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel