15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में बनी मछली कम पड़ने पर दंपत्ति में विवाद, पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान

नाथनगर स्थित मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहू गांव निवासी कुंदन मंडल की पत्नी तारा देवी (30) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार देर शाम जहर खाने के बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

नाथनगर स्थित मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहू गांव निवासी कुंदन मंडल की पत्नी तारा देवी (30) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार देर शाम जहर खाने के बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

गुरुवार को पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के लोगों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.दिये गये फर्द बयान में मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के मांसिक रूप से बीमार रहने की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है.

इधर अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार को तारा देवी का पति कुंदन मंडल घर मछली लेकर आया था. दोपहर के वक्त मछली बनाने के बाद उसने खुद खाया और अपने चारो बच्चों को खिलाया. वहीं पति को खिलाने के लिये मछली घट गयी. जिसके बाद पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ. और पति खेत में काम करने की बात कहकर घर से चला गया.

Also Read: बिहार की बेटी अर्चना बनी मिसाल, छत से गिर कर आधा शरीर गंवाने के बाद भी 14 नेशनल मेडल के साथ सरकारी सेवा की हासिल

जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी तारा देवी के मुंह से झाग निकल रहा है. पूछने पर उसने जहर खाने की बात कही. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर मायागंज अस्पताल चले आये. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें