Bhagalpur News : किसानों को कलस्टर में खेती करने की दी सलाह
तिलकामांझी स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर अंतर्गत आत्मा के प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को जर्दालु आम बाग प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
तिलकामांझी स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर अंतर्गत आत्मा के प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को जर्दालु आम बाग प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र सबौर की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ ममता कुमारी, सुमित सेन गुप्ता, डॉ पवन कुमार ने किया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से जर्दालु उत्पादक किसान व प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक ने भाग लिया. प्रभात सिंह ने कृषकों को आत्मा, भागलपुर द्वारा जर्दालु आम के विपणन व अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए हो रहे प्रयास से अवगत कराया. वहीं, कलस्टर में खेती करने की सलाह दी. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने उद्यान निदेशालय से जर्दालु आम व अन्य किस्मों के पौध वितरण के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी. आम के टूटने से लेकर मार्केटिंग तक उद्यान, निदेशालय द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से अवगत कराया.
बीएयू में संवाद कार्यक्रम आयोजित, जुटे पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स
बीएयू के पूर्ववर्ती छात्र संगठन बीएयूएएएस की ओर से शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत करते हुए बीएयूएएएस के अध्यक्ष डाॅ पीके सिंह ने विवि के संगठन व कुलपति डाॅ डीआर सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने जो उपलब्धि पायी उसकी चर्चा की. पूर्ववर्ती छात्र संतोष कुमार सिन्हा ने स्टूडेंट्स को सलाह दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ें. इस मौके पर बीएसी के प्राचार्य डाॅ एसएन राय, डाॅ आरपी शर्मा, डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ विपिन बिहारी, प्रीति सिंह, डॉ रूबी रानी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है