17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: नृत्य से लेकर रैंप वॉक तक दिखी एसएम कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा, किया अचंभित

Bhagalpur News: एसएम कॉलेज भागलपुर में सोमवार को रिलायंस ट्रेंड्स और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में नव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज की लड़कियों ने रैंप वॉक में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया.

Bhagalpur News: एसएम कॉलेज भागलपुर में सोमवार को रिलायंस ट्रेंड्स और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में नव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज की लड़कियों ने रैंप वॉक में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया. छात्राएं गानों के माध्यम से संदेश दे रही थी- यहां भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा, क्या ? मेरा ही जलवा… छात्राओं ने गीत और नृत्यों की भी शानदार प्रस्तुति की. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर भागलपुर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, रिलायंस ट्रेंड्स के प्रतिनिधि पंकज कुमार, टीएमबीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दिनकर, राजनीति विज्ञान की शिक्षिका डॉ अनुराधा प्रसाद, इतिहास की शिक्षिका डॉ अंजू कुमारी, मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ सांत्वना कुमारी, डॉ कुमारी प्रेमलता, एनएसएस के कॉलेज काॅर्डिनेटर हिमांशु शेखर ने दीप जला कर किया.

स्वागत गान की प्रस्तुति श्रुति आनंद, अनीशा फरहत, मनीषा कुमारी और स्वाति कुमारी ने की. निकिता और मनीषा ने गणेश वंदना प्रस्तुति किया. मंच संचालन कल्याणी और आकांक्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का विषय प्रवेश टीएमबीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दिनकर ने कराया. इस अवसर पर रैंप वॉक, गीत, नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मानित किया गया.

कभी वेस्टर्न तो कभी पारंपरिक गीतों से समा बांधा

गीत और नृत्य और समूह नृत्य में प्रतिभागियों ने कभी वेस्टर्न हिप हॉप गीतों पर प्रस्तुति दी तो कभी पारंपरिक गीतों से समा बांधा. भाव नृत्य में प्रिया और प्राची ने आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारो दुल्हा में बड़का कमाल सखिया पर आकर्षक प्रस्तुति दी. मिशल ने गणेश स्तुति पर भाव नृत्य किया. अंजली ने बंगाली दुर्गा स्तुति पर नृत्य की प्रस्तुति की. जबकि श्रुति, मनीषा, मुस्कान, स्वाति और दीपाली ने सामा खेले चलली गीत पर मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुति की. ग्रुप डांस में ही लड़कियों ने लगायब चार डंडॉ, दिमाग होई ठंडॉ… पर प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं.

4 एसएम काँलेज में प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रैंप पर चलती छात्रा
Bhagalpur news: नृत्य से लेकर रैंप वॉक तक दिखी एसएम कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा, किया अचंभित 3

इन प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रैंप वॉक में श्रुति आनंद, श्रेया सिन्हा, मुस्कान कुमारी, निशा परवीन, मनीष कुमारी, स्वाति कुमारी, दीपाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजली कुमारी, रीतिका कुमारी और कायनात ने भाग लिया. जबकि नृत्य गीत और समूह नृत्य में प्रिया सिंह, मिशल, अंजली, श्रुति, मनीषा, मुस्कान, दीपाली, निकिता, मनीषा, उषा कुमारी, श्रेया ने भाग लिया.
रैंप वॉक में श्रुति और एकल नृत्य में अंजली रही अव्वल

रैंप वॉक मे श्रुति आनंद अव्व्ल रही. जबकि अंजली कुमारी ने दूसरा, मुस्कान कुमारी ने तीसरा और मनीषा कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया. एकल नृत्य में अंजली कुमारी अव्वल रही जबकि श्रेया सिन्हा ने दूसरा, मिशल ने तीसरा और उषा ने चौथा स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में प्रिया और प्राची की टीम अव्वल रही. श्रुति, मनीषा, मुस्कान, दीपाली, स्वाति की टीम दूसरे स्थान पर, निकिता ओर मनीषा की टीम तीसरे स्थान पर और आकांक्षा, अनिशा फरहत, कायनात, निशा, परवीन की टीम चौथे स्थान पर रही. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, आकांक्षा ने तृतीय और कायनात ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.

5 एसएम काँलेज में प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रैंप पर चलती छात्रा
Bhagalpur news: नृत्य से लेकर रैंप वॉक तक दिखी एसएम कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा, किया अचंभित 4

ये थे निर्णायक

विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सांत्वना कुमारी थे. जबकि कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनुराधा प्रसाद और डॉ हिमांशु शेखर कर रहे थे. कार्यक्रम में डॉ अजीत कुमार सोनू की भी भागीदारी थी.

इसे भी पढ़ें: October Holiday: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Jehanabad : 15 अक्तूबर के बाद खुल जायेगा बालू घाट, लोगों को मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें