24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में खेले जा रहे इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

Bhagalpur News: पुरुष में टीएनबी व महिला में मुरारका कॉलेज की टीम चैंपियन, दोनों वर्ग में मुरारका कॉलेज व एसएम कॉलेज बने उपविजेता

Bhagalpur News: भागलपुर. टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन फाइनल राउंड का मुकाबला खेला गया. पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज की टीम आठ अंक लेकर चैंपियन बनी. मुरारका कॉलेज की टीम पांच अंक के साथ उपविजेता रही. तीसरे स्थान पर पीजी एथलेटिक यूनियन रहे. महिला वर्ग में मुरारका कॉलेज ने सात प्वाइंट लेकर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि, एसएम कॉलेज छह अंक को लेकर उपविजेता बनी. तीसरे स्थान पर टीएनबी कॉलेज की टीम रही. प्रतियोगिता के समापन के बाद विवि शतरंज टीम के गठन को लेकर चयन प्रतियोगिता भी हुई. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित टीम आगामी पूर्वी जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी. विजेता व उपविजेता टीम को विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, विवि खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे के हाथों ट्रॉफी व मेडल दिया गया.

खेल से व्यवसाय व पहचान बनाना आसान होता है : प्रोक्टर

मौके पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह अनुशासन और खेल भावना को भी सिखाता है. खेल से व्यवसाय व पहचान बनाना आसान है. पूरी मेहनत व सकारात्मकता से खेलें. प्रॉक्टर ने कहा कि टीम भावना के साथ खेलें. प्रभारी प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बिना उपविजेता के विजेता का कोई अस्तित्व नहीं होता है, जो विजयी बने, वो अपनी सफलता को बनाये रखे. उपविजेता रहे, वो और अच्छा प्रयास करे.

Also Read: Bihar News: भागलपुर विवि में कार्यरत संविदा कर्मियों का तीन साल से नहीं बढ़ा मानदेय, इन मुद्दों पर किया गया मंथन

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने लिया भाग

कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन सचिव डॉ श्वेता पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया. इसमें पुरुष वर्ग में सात व महिला वर्ग में पांच टीमें शामिल है. इस अवसर पर डॉ रतन मंडल, डॉ नवनीत कुमार, डॉ अंशु कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ मुश्फिक आलम, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ जनक श्रीवास्तव, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ नीतू कुमारी, डॉ आनंद, मोहम्मद अकरम अली, उमेश पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें