26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनिकों व पुलिसकर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

Bhagalpur News: भागलपुर में रविवार को जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट के समीप रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. एनसीसी में पदस्थापित फोर बटालियन के सैनिक, एनसीसी के कैडेट एवं पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए.

Bhagalpur News: भागलपुर में सोमवार को जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट के समीप रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. एनसीसी में पदस्थापित फोर बटालियन के सैनिक, एनसीसी के कैडेट एवं पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए. इससे पहले सोसाइटी के सदस्यों ने भूटान बॉर्डर, बांग्लादेश बॉर्डर समेत जमुई के घने जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया.

संस्था के अध्यक्ष ने कहा

रक्षाबंधन से संबंधित गीत-संगीत के बीच महिला सदस्यों ने सैनिकों एवं पुलिस जवानों के माथे पर चंदन लगा व आरती उतार कर रक्षा सूत्र बांधा. संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि इससे पहले सोसाइटी के सदस्यों ने भूटान बॉर्डर, बांग्लादेश बॉर्डर समेत जमुई के घने जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इसका उद्देश्य हमें अपने देश की संप्रभुता एवं अखंडता को बनाये रखने वाले वाले सैनिक एवं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना है.

Also Read: मुकेश सहनी ने बिहार में बढ़ते बलात्कार मामलों पर चिंता व्यक्त की, प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

NCC के कमांडेंट ने क्या कहा

वहीं, एनसीसी के कमांडेंट गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें भी अपनी बहनों की याद आती है और हम मायूसी अनुभव करते हैं. हम अपने बहन के पास रक्षाबंधन के लिए नहीं जा पाते हैं. लोजपा नेत्री संगीता तिवारी, कार्यक्रम संयोजक अंशु प्रियंका, कोषाध्यक्ष आभा पाठक, रूपा साह तन्नू, टीना राजहंस, रूबी मिश्रा, कविता नीलम देवी, मुस्कान, आकांक्षा, शैलपुत्री आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें