Bhagalpur News: टीएमबीयू के अस्पताल में अब तक नहीं खरीदी गयी दवा, अब उपचार कराने भी नहीं आ रहे विद्यार्थी और शिक्षक

Bhagalpur News: टीएमबीयू के अस्पताल में अब तक दवा की खरीदारी नहीं हो पायी है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं समेत कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 14, 2025 9:54 PM
an image

Bhagalpur News: टीएमबीयू के अस्पताल में दो सत्र बीत जाने के बाद भी दवा की खरीदारी नहीं हो पायी है. इलाज के लिए डेटॉल तक नहीं है. दवा नहीं रहने के कारण विद्यार्थी व शिक्षक इलाज कराने नहीं आ रहे हैं. अस्पताल में अगर कोई भूल से आ भी जाता है तो चिकित्सक बाहर दवा लेने की सलाह देते हैं. बताया जा रहा है कि सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 के अंतर्गत दवा की खरीद नहीं की गयी है.

दवा रहने से समय पर हो सकता था इलाज

अस्पताल में दवा नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं समेत कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. वर्ष 2024 में परीक्षा के क्रम में बहुद्देशीय प्रशाल में पीजी सेमेस्टर तीन की दो स्टूडेंट बेहोश हो गये थे. आननफानन में केंद्राधीक्षक ने अस्पताल के चिकित्सक को फोन कर उपचार के लिए बुलाया. चिकित्सक मौके पर पहुंच कर उपचार किया, लेकिन अस्पताल में दवा नहीं रहने के कारण उपलब्ध नहीं कराया जा सका.

छात्र, कर्मचारी व शिक्षकों से ली जाती है राशि

विवि सूत्रों के अनुसार अस्पताल में दवा की खरीद के लिए छात्रों से नामांकन के समय 30 रुपये, तृतीय वर्गीय कर्मचारी से 60, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से 30 व प्रति शिक्षक एक सौ रुपये लिए जाते हैं.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रास्ता दिखा रहा 50 हजार QR कोड, डुबकी लगाने वालों पर है 300 गोताखोरों की नजर

दवा की खरीद के लिए फाइल बढ़ायी गयी

अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरशाद कमर ने कहा कि दवा खरीद के लिए फाइल विवि में बढ़ायी गयी है. दवा के नहीं रहने से परेशानी हो रही है. उपचार कराने आने वाले छात्र बाहर का दवा लिखने पर नाराजगी जताते हैं. विवि प्रशासन को सारी जानकारी दे दी गयी है.

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीर्ष पूर्वे ने कहा कि दवा की खरीद के लिए फाइल पर प्रोसेस किया जा रहा है. कुलपति के निर्देश के बाद दवा की खरीदारी की जायेगी. दवा की खरीदारी को लेकर पहले क्या हुआ है, इस बारे में जानकारी नहीं है.

Also Read: Bihar News: सनातन-जैन और सफा के मंगल मिलन से दमक उठा मंदार महोत्सव, विश्व प्रसिद्ध बौंसी मेले का हुआ आगाज

Exit mobile version