Bhagalpur News: मुखिया ने ACS को लिखा पत्र, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के मुखिया ने पद से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की है.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के मुखिया ने पद से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की है. मड़वा पश्चिम पंचायत के मुखिया ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज घटना को आवेदन देकर अपनी इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की है.
मुखिया की इस्तीफा स्वीकार करने की मांग
भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के मुखिया मृदुला देवी ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज पटना को आवेदन देकर अपनी इस्तीफा की सहमति देने की मांग की है. मुखिया मृदुला देवी ने अपने आवेदन में पदमुक्त करने की मांग की है साथ ही उन्होंने उसकी वजह भी बतयी है.
2021 में मुखिया निर्वाचित हुयी थी
मुखिया ने अपने पत्र में लिखा कि वो साल 2021 में भागलपुर के मड़वा पश्चिम पंचायत की मुखिया निर्वाचित हुयी थी. उन्होंने ने बताया कि उनके हस्ताक्षर से निकली गयी राशि का परिवार के लोग बंदरबांट कर लेते हैं, जो कि पंचायत , सरकार और जनता के हित में नहीं है. जिस वजह से उन्होंने इस पद से मुक्त हो जाने का निर्णय लिया है. मुखिया मृदुला देवी ने अपने पत्र में मुख्य सचिव पंचायती राज से विनती करते हुए लिखा कि आज की तिथि से मेरा त्याग पत्र स्वीकृत कर लिया जाय और मुझे वित्तीय दायित्व से मुक्त कर दिया जाए.