Bihar: शादी घर में इकलौते बेटे की हुई मौत तो मां से छिपाया गया, चौथी मंजिल से गिरकर गयी किशोर की जान

Bihar News: भागलपुर में मामा की शादी में आए एक किशोर को काल ने निगल लिया. चौथी मंजिल से गिरकर उसकी जान चली गयी. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 5, 2024 6:32 AM

Bihar News: भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के बीच बुधवार शाम 13 साल के किशोर की चौथे तल से गिरने से मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर बच्चे के साथ पहुंची उसकी मां को उसके इकलौते बेटे की मौत की जानकारी नहीं दी गयी. इलाज कराने की बात कह कर मां को परिजन वापस घर लेकर चले गये. घटना की सूचना पाकर देर शाम पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची.

मामा की शादी में आए भांजे की मौत

मृत 13 वर्षीय उज्ज्वल कुमार मोतिहारी जिला के अरेराज गांव के रहनेवाले विजय उपाध्याय का इकलौता पुत्र था. उज्ज्वल के पिता इंदौर में रह कर जॉब करते हैं. वह अपने मामा की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपनी मां के साथ भागलपुर आया था. परिजनों ने बताया कि चार-पांच बच्चों के साथ खेलने के दौरान दुर्घटनावश चौथे तल की खिड़की से उज्ज्वल नीचे गिर गया. जिस भवन से उज्ज्वल गिरा, वह विजय किशोर तिवारी का बताया जा रहा है. उनके ही पुत्र की शादी के बाद रिसेप्शन समारोह रखा गया था.

ALSO READ: ED ने बिहार के एक IAS और पूर्व विधायक की पत्नियों को क्यों बुलाया? जानिए क्या हुआ है खुलासा…

क्या है पूरी घटना?

घटना शाम करीब 3.30 बजे की बतायी जा रही है. मृत बच्चे के मामा मनीष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनके घर हुई शादी का बुधवार को रिसेप्शन रखा गया था. पूरे घर में खुशी का माहौल था. जिस भवन से उज्ज्वल गिरा उसका चौथा तल निर्माणाधीन था. उसी पर टेंट लगा कर घेर कर अतिथियों के रहने की व्यवस्था की गयी थी. उक्त तल के निर्माणाधीन होने की वजह से उसकी खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगी थी. वहीं समारोह में हिस्सा लेने आये रिश्तेदारों के बच्चे आपस में उसी तल पर खेल रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटनावश उज्ज्वल खिड़की के पास पहुंच गया. उसने अपना नियंत्रण खो दिया. खिड़की से ही नीचे पड़ोसी अधिवक्ता के टीन के छप्पर लगे एक तल्ला पर जा गिरा. उसके गिरने पर टीन की वजह से तेज आवाज हुई. जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक उज्ज्वल के कान की तरफ से काफी खून बह चुका था. वे लोग उज्ज्वल को लेकर आनन फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मां को बेटे की मौत के बारे में देर से बताया

उज्ज्वल की मां भी उन लोगों के साथ अस्पताल पहुंची. पर उन्हें बेटे की मौत की जनकारी नहीं दी गयी थी. उन्हें बताया गया था कि उज्ज्वल इलाजरत है और उसे स्लाइन चढ़ रहा है. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे जोगसर थाना के एसआइ योगेश कुमार ने परिजनों से पहले घटना की जानकारी ली. इधर परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी से पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार भी लगायी. इसको लेकर परिजनों ने सिटी एसपी से फोन कर बात की. उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उज्ज्वल के पिता सहित अन्य परिजनों के भागलपुर पहुंचने के बाद बरारी शमशान घाट पर ही उसका दाह संस्कार कर दिया जायेगा.

बोले डीएसपी…

जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड स्थित विजय किशोर तिवारी के चार मंजिला मकान की खिड़की से गिरने से उज्जवल (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) का रहने वाला था जोकि अपने मामा के शादी कार्यक्रम में आया था. परिवारवालों के अनुसार 3-4 बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच खिड़की से वह नीचे गिर गया. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर.

Next Article

Exit mobile version