बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर बच्चे के शव के टुकड़े किए, 5 लाशों के सिर काटकर ले जा चुका है अंजान शख्स

Bihar News: बिहार के भागलपुर में कब्र के अंदर से 5 शवों के सिर काटकर ले जाने के बाद अब एक नवजात शिशु के शव के टुकड़े करने का मामला आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 25, 2025 8:46 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के असरफनगर कब्रिस्तान में फिर एकबार कब्र खोदने की घटना सामने आयी है. गुरुवार की रात को एक नवजात के शव को कब्र से निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कब्रगाह में खून के धब्बे भी बिखरे दिखे. असरफनगर कब्रिस्तान में ऐसा छठी बार हुआ है. इससे पहले पांच बार कब्र खोदकर शव का सिर काटकर ले जाने की घटना हो चुकी है.

एसडीपीओ और थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे

गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, सभी कब्रिस्तान जा पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सन्हौला पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. कब्रिस्तान पर पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीपीओ ने गांव वालों से भी पुलिस के साथ पहरेदारी करने का अनुरोध किया है.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया-सुपौल में अभी और बढ़ेगी ठंड, जानिए इन जिलों में कब खिलेगी धूप…

बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर बच्चे के शव के टुकड़े किए, 5 लाशों के सिर काटकर ले जा चुका है अंजान शख्स 5

लगातार हो रही घटनाओं से दहशत

असरफनगर कब्रिस्तान में इस तरह की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं. गांव के वार्ड सदस्य मो मूर्तजा समेत ग्रामीणों का कहना है कि पहले चार महिलाओं और एक पुरुष के शवों से सिर काट दिये गये थे. शुक्रवार को घटनास्थल पर एसडीपीओ जांच के लिए पहुंचे, तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि बीते पांच वर्षों से लगातार कब्रगाह में इस तरह का कांड हो रहा है. पुलिस को हर बार आवेदन दिया जाता है. जांच-पड़ताल की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. कोई कार्रवाई नहीं होती है. तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ग्रामीणों को शक है कि किसी गिरोह द्वारा नरमुंड का इस्तेमाल तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए किया जा रहा है.

बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर बच्चे के शव के टुकड़े किए, 5 लाशों के सिर काटकर ले जा चुका है अंजान शख्स 6

क्या कहते हैं नवजात के पिता

नवजात के पिता सफीउल्लाह ने बताया कि शनिवार को बच्चा मृत ही पैदा हुआ. इसके बाद हमने कब्रिस्तान में उसे दफना दिया था. ग्रामीणों ने सूचना दिया कि नवजात के दफनाये हुए शव को निकाल कर कई टुकड़ों में विभाजित कर इधर-उधर फेंक दिया गया है. जब मैं कब्रिस्तान आया, तो घटना सही थी. इसके बाद नवजात के शव को फिर से कब्र में दफना दिया है.

(सन्हौला से अंबिका शर्मा की रिपोर्ट)

Exit mobile version