बिहार में पत्नी ने हत्या के बाद शव गायब करने का दर्ज कराया था केस, 40 दिन बाद अब नोएडा में मिला पति
बिहार के भागलपुर में 40 दिनों के पहले लापता हुआ एक शख्स अब नोएडा से बरामद हुआ है. उसकी पत्नी ने पति की हत्या के बाद शव गायब करने का आरोप लगाकर 8 लोगों पर केस दर्ज कराया था.
बिहार के भागलपुर जिले में करीब डेढ़ महीने पहले एक मामला सुर्खियों में रहा था. जब मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के मनियारपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह अचानक लापता हो गए थे. उनकी बाइक, कपड़े और चप्पल आदि बरामद हुए थे जो खून से सने हुए थे. ओमप्रकाश की पत्नी ने इस मामले में केस दर्ज कराया था और आठ लोगों पर अपने पति की हत्या करके शव गायब करने का आरोप लगाया था. लेकिन इस मामले की जांच कर रही पुलिस को अब घटना के 40 दिनों के बाद बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जो हैरान करने वाली है. ओमप्रकाश सिंह नोएडा से सकुशल बरामद किए गए हैं.
40 दिनों के बाद अब नोएडा से बरामद हुआ लापता शख्स
मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के मनियारपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह को पुलिस ने नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है. ओमप्रकाश सिंह पिछले 40 दिन से गायब थे. 18 अक्टूबर को वह रहस्यमयी तरीके से गायब हुए थे. जबकि उसी रात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पुरानीसराय में बाइक, खून से लथपथ कपड़ा, चप्पल आदि मिला था.
ALSO READ: Bihar Politics: भागलपुर की हॉट सीट बनी यह विधानसभा, जदयू और लोजपा दोनों की है पैनी नजर…
पत्नी ने किया था दावा- खून से सना कपड़ा और चप्पल पति का है…
पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी को जब मौके पर बुलाया तो उसने कपड़ा और चप्पल अपने पति का होने का दावा किया था. एफआइआर में ओमप्रकाश की पत्नी ने पति कि हत्या कर शव को गायब करने का आरोप 8 लोगों पर लगाया था.घटना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में मधुसूदनपुर पुलिस लगातार इस मामले में टेक्निकल जरिये का इस्तेमाल करके जांच में जुटी थी.
8 लोगों पर दर्ज है केस, अब खड़े हुए कई सवाल…
अब पुलिस ने ओमप्रकाश को सकुशल दिल्ली के नोएडा से शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया. डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह की हत्या नहीं हुई थी. तकनीकी अनुसंधान के जरिए इसका खुलासा हुआ था.ओमप्रकाश इतने दिनों से कहां गायब थे, वो क्यों गायब हुए थे, इन सब बातों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. उनकी सकुशल बरामदगी के बाद बड़ा सवाल ये है कि आखिर चप्पल, खून से सना कपड़ा और बाइक किसकी है. वहीं शनिवार की शाम तक ओमप्रकाश सिंह को लेकर पुलिस नोएडा से भागलपुर पहुंचेगी.