Loading election data...

Bhagalpur News : रोटरी क्लब ने छात्र-छात्राओं को दी सीपीआर की ट्रेनिंग

रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिंग दिया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:08 AM

रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिंग दिया जाना है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दी गयी. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह ने रोटरी सदस्यों के सहयोग से सीपीआर की ट्रेनिंग दी. इससे पहले सीपीआर की ट्रेनिंग माउंट लिटरा जी स्कूल में दी गयी. मीडिया प्रभारी डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि सीपीआर का अर्थ कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन है. यह एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है. जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश हो जाये, तो सीपीआर से उसकी जान बचायी जा सकती है. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का यह लक्ष्य है कि भागलपुर शहर के प्रत्येक स्कूल में सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाये. बच्चे भी आवश्यकता पड़ने पर सीपीआर प्रभावित व्यक्ति को सीपीआर दे सकें और उनकी जान बचायी जा सके. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अमिताभ सिंह, सचिव डॉ शंकर, सत्यजीत सहाय, नमिता सहाय, पपिया कुमार, डॉ अंजु अनुपमा के साथ शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version