Bhagalpur News : शिवम ने की थी आत्महत्या, मामले में यूडी केस दर्ज

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रेलवे ट्रैक पर छात्र शिवम कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के दूसरे दिन प्राथमिक अनुसंधान में बात सामने आयी है कि शिवम ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली है

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:38 AM

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रेलवे ट्रैक पर छात्र शिवम कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के दूसरे दिन प्राथमिक अनुसंधान में बात सामने आयी है कि शिवम ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली है. मामले की यूडी केस दर्ज कर ली गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह हाउसिंग बोर्ड निवासी शिवम कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. परिजनों ने उस वक्त हत्या की आशंका जतायी थी. जीरोमाइल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मालदा मंडल व रेलवे के कर्मचारी से भी संपर्क साधा. बताया जाता है शिवम जिस ट्रेन के सामने खुदकुशी करने गया था, उसके चालक ने भी इसकी पुष्टि की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवम डिप्रेशन में था. इसी कारण उसने ट्रेन के आगे जा कर अपनी जान दे दी. जीरोमाइल थानेदार मुरलीधर शाह ने बताया कि युवक की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. शिवम की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.

भीखनपुर स्थित मोबाइल दुकान में युवती से बदसलूकी

भीखनपुर स्थित मोबाइल दुकान के तीन कर्मियों द्वारा एक युवती के साथ बदसलूकी करने का मामला थाना पहुंचा है. हालांकि, थाना में दोनों पक्षों के बीच घंटों बाताबाती और आरोप प्रत्यारोप के बाद सुलह कर लिया गया. पीड़िता युवती ने बताया कि करीब छह माह पहले उसका ब्रांडेड ईयरबड्स खराब हो गया था. सर्विसिंग के लिए उसने ईयरबड्स को उक्त मोबाइल दुकान में दिया था. रोजाना टाल मटोल किया जाता था. आज जब वह दुकान पर गयी तो उसे बताया गया कि उसका ईयरबड्स ठीक होने चला गया है. जब उसने साक्ष्य की मांग की तो दुकान के कर्मियों ने ईयरबड्स निकाल कर दे दिया. इसके बाद उसने बोला कि अभी तक ईयरबड्स ठीक करने क्यों नहीं भेजा गया है. इसके बाद दुकान के तीन कर्मी आक्रोशित हो गये, उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया. जबकि दूसरे पक्ष से कहना था कि युवती ने उसके दुकान में आ कर हंगामा किया है. हालांकि अंत में पुलिस के समक्ष पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version