Bhagalpur News: प्रेम ही तो किया था बेटे ने, फिर पिता की हत्या क्यों ?

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के कुमरथ गांव में बीते शुक्रवार की सुबह प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी थी

By Anshuman Parashar | September 15, 2024 10:06 PM
an image

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के कुमरथ गांव में बीते शुक्रवार की सुबह प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी थी. इसमें घायल प्रेमी लड़के के पिता भूषण पासवान की इलाज के दौरान मायागंज मे मौत हो गयी. मौके पर एफएसएल टीम बुलायी गयी. टीम ने बारिकी से जांच की और साक्ष्य भी जुटाए.

परिजनों ने पुलिस से बताया

परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़के ने लड़की की मर्जी से प्रेम किया था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इसलिए दोनों घर से फरार हो गये थे. फिर इतने बुरे तरीके से क्यों पीटा, जिसमें लड़के के पिता की मौत हो गयी. पीडित परिजनों ने बताया कि भूषण पासवान पर लोगों ने लोहे के रॉड और लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया था. भूषण का शुक्रवार से ही जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा था.

लोहे के रॉड आरोपी के घर से हुआ बरामद

रविवार की सुबह करीब नौ बजे भूषण की मौत हो गयी. उधर कजरैली पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त लोहे के रॉड को मुख्य आरोपित लड़की के पिता रफू पासवान के घर से बरामद किया है. अन्य आरोपित घर छोड़ कर फरार बताये जाते हैं. हालांकि रफू पासवान को मारपीट के आरोप मे पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है.

लड़की की शादी तय होते ही हो गयी घटना

बताया जाता है कि रफू पासवान की बेटी और भूषण के बेटे के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल पूर्व दोनों फरार भी हो गये थे. बाद में दोनों वापस आ गये थे. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ रह रहे थे. लड़का कमाने के लिए बाहर चला गया था. इधर हाल में रफू ने अपनी बेटी की शादी तय की थी. शादी तय होते ही लड़का का प्यार फिर से पनप गया और दोनों करीब हो गये. दोनों घंटो फोन पर बात करते थे. इसी बात की जानकारी लड़कीवालों को हुई और दोनों पक्षों में शुक्रवार को मारपीट हो गयी.

Also Read: बेतिया में तालाब के पास मिला नाबालिग का शव, परिवार में मचा कोहराम

थानाध्यक्ष ने बताया

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूषण के फर्द बयान पर चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. एक आरोपित रफू पासवान को शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Exit mobile version