Bhagalpur News : ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर के बरारी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स अब ड्रोन टेक्नोलॉजी का ज्ञान हासिल करेंगे. सरकार द्वारा संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है. इसी क्रम में पहले चरण में इलेट्रॉनिक व्हीकल तकनीक की ट्रेनिंग दी जा रही है और दूसरे चरण के कार्यक्रम में अब ड्रोन तकनीक के बारे में पढ़ाया जायेगा. आनेवाले सत्र के प्रारंभ होते ही पांचवें और छठे सेमेस्टर के करीब 360 स्टूडेंट्स ड्रोन तकनीक के बारे में विस्तृत ज्ञान हासिल कर सकेंगे. जानकारी मिली है कि स्टूडेंट्स को सभी प्रकार के क्षेत्रों में प्रयोग में आने वाले ड्रोन के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा और ड्रोन को एसेंब्ल करना और सभी प्रकार के पार्ट-पुर्जे के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी, जिससे स्टूडेंट्स तक तकनीक के बारे में पूर्ण ज्ञान हासिल कर सकेंगे. जानकारी मिली है कि ड्रोन तकनीक की पढ़ाई के लिए क्लास रूम और कार्यशालाओं का सेटअप आइआइटी पटना द्वारा किया गया जायेगा. इसके लिए स्टीमेट आ चुका है. सेटअप तैयार होने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, फिर पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. ड्रोन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
कई क्षेत्रों में बढ़ी है ड्रोन की उपयोगिता
भागलपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में ड्रोन का उपयोग कृषि से लेकर सेना में सीमा पर होने लगा है. विदेशों और महानगरों में ड्रोन से सामानों की डिलिवरी भी की जाने लगी है. जबकि ड्रोन कैमरे का क्रेज जगजाहिर है. इस क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ नौकरी की अपार संभावना है. ऐसी स्थिति में ड्रोन तकनीक से कुशल स्टेडेंट्स अपना स्टार्टअप कर सकते हैं या फिर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. कुशल स्टूडेंट्स इस तकनीक को जान कर भविष्य की चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकेंगे. ई रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में किताबी नॉलेज की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स के व्यवहारिक नॉलेज की कॉरपरेट वर्ल्ड में पूछ होती है.