Bhagalpur News : बाइपास की मरम्मत के लिए खुला टेक्निकल बिड
बाइपास की मरम्मत के लिए टेंडर का टेक्निकल बिड गुरुवार को खुला. इसमें दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है. दोनों एजेंसी जुमई की है.
बाइपास की मरम्मत के लिए टेंडर का टेक्निकल बिड गुरुवार को खुला. इसमें दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है. दोनों एजेंसी जुमई की है. यानी, बाल कृष्ण भालोटिया व सुदेश कुमार सिंह ने काम करने की इच्छा जतायी है. एनएच विभाग दोनों के टेंडर डॉक्यूमेंट की जांच के लिए टेक्निकल बिड की फाइल मुख्यालय भेजेगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें बाइपास सड़क की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर मिलेगा. इससे पहले अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत सिंगल बिड बालकृष्ण भालोटिया के नाम से खुला था. टेक्निकल बिड की फाइल मिनिस्ट्री को भेजी गयी थी, तो उन्होंने सिंगल बिड को अस्वीकृत कर दोबारा टेंडर करने का निर्देश दिया था. इसके मद्देनजर दोबारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बाइपास सड़क की मरम्मत पर 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.
पांच महीने से टेंडर के पेच में फंसी है बाइपास की मरम्मत
बाइपास की मरम्मत टेंडर के पेच में पांच महीने से फंसा है. दिसंबर, 2023 में भी टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी थी और दो एजेंसियों ने मरम्मत के प्रति रूचि दिखायी थी, जिसमें बालकृष्ण भालोटिया और संजय टेक्नोक्रेट का नाम शामिल था. लेकिन, कई कारण बताकर इसको मुख्यालय स्तर से रद्द कर दी गयी.देरी की वजह से मरम्मत की राशि बढ़ी
बाइपास की मरम्मत के लिए एजेंसी बहाली में देरी से राशि बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित था. वहीं, अब राशि बढ़कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गया है. यही अगर समय से एजेंसी बहाल हो गयी रहती, तो अबतक में बाइपास सड़क की मरम्मत कम खर्च में हो गया रहता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है