Bhagalpur News : दो वारंटी गिरफ्तार, गये जेल
पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट से अवैध शराब से जुड़े मामले में फरार चल रहे राम खेलावन मंडल के पुत्र सुजीत मंडल और चोरी के एक मामले में पांच साल से फरार मीराचक के वशिष्ठ मंडल को गिरफ्तार किया गया.