एक बेरहम पति की शिकायत करने के लिए डीआइजी के पास बुधवार को पहुंची महिला ने खुद के साथ ही बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगायी. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति उसे बेरहमी से पीटा और जब बेटी बचाने आयी तो उसे भी जान से मारने के लिए करंट लगाने का प्रयास किया. महिला बांका जिला के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के असनाहा गांव में रहने वाली संध्या देवी है. उसने बताया कि पिछले 10 सालों से अपने पति की प्रताड़ना झेलते हुए परेशान हो गयी है. संध्या अपनी मां नीलम देवी और अपनी दोनों बेटियों के साथ डीआइजी ऑफिस पहुंची थी. आरोप लगायी कि उसके पति डब्लू शर्मा मुंबई में पोकलेन ड्राइवर हैं. वह जब भी घर आता है तब उससे पैसों की मांग कर प्रताड़ित करता है. जबकि, अपनी कमाई से एक पैसा उनलोगों के लिए नहीं भेजते हैं.
मायके से पैसे लाकर करती है भरण-पोषण
आवेदिका का कहना है कि मायके से पैसे लेकर किसी तरह अपना भरण-पोषण कर रही है और दोनों बेटियों को भी पढ़ा रही है. इस बार पति घर आया और शराब के नशे में उसे पीटने लगा तो दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए आयी. जिस पर उनका पति आग बबुला हो गया और बड़ी बेटी को नंगे तार से करंट लगाकर जलाने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने बच्चियाें की जान बचाई. इधर आवेदिका की मां नीलम देवी ने बताया कि कई बार पूर्व में उनके दामाद सहित बेटी के ससुराल वालों ने गड़ासा और लाठी-डंडे से पीट कर उनकी बेटी की हत्या करने की कोशिश की है. आवेदिका ने बताया कि डीआइजी ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है