Bhagalpur News : महिलाओं ने मनाया गणगौर उत्सव, गौरा का पूजन हुआ

जिला अग्रवाल सम्मेलन महिला समिति, भागलपुर की ओर से गुरुवार को गौशाला परिसर में गणगौर पूजन उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:03 PM

जिला अग्रवाल सम्मेलन महिला समिति, भागलपुर की ओर से गुरुवार को गौशाला परिसर में गणगौर पूजन उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने विधि-विधान से भगवान ईशर व माता गौरा की पूजा अर्चना की. इससे पहले उत्सव का उद्घाटन सम्मेलन अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका, गौशाला महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डोकानिया, मंत्री सुनील जैन, संजय जैन, नीलम, नीतू, रंजीत झुनझुनवाला, सारिका जैन ने संयुक्त रूप से किया. उत्सव में महिलाओं ने सेल्फी जोन में सेल्फी ली. राजस्थानी परिधान में सजधज कर पूजा-अर्चना की. भगवान ईशर अर्थात भगवान शंकर एवं गौरा अर्थात माता पार्वती की प्रतिमा भी जगह-जगह सजायी गयी थी. पूजन के बाद महिलाओं ने प्रतिमा का विसर्जन परिसर में बने कृत्रिम तालाब में कर दिया. इसके बाद विविध व्यंजन का लुत्फ उठाया गया. इस दौरान गौशाला कमेटी की ओर से नि:शुल्क छाछ की व्यवस्था की गयी थी. महिलाओं ने शिव-पार्वती से संबंधित मंगल गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवी बना दिया. मेला में महिला, बच्चों व युवाओं की भीड़ उमड़ी. महिला समिति अध्यक्ष प्रभा कोटरीवाल ने कहा कि एक ओर जहां महिलाओं को गंगा में प्रतिमा विसर्जन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था, वहीं गंगा प्रदूषित होती थी. पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखते हुए कृत्रिम तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री राहुल झुनझुनवाला, नरेश खेमका, विनय डोकानिया, प्रियंका, सुचिता, रितु, रोहिणी, सुनीता सराफ, मदन अग्रवाल, राधिका झुनझुनवाला, जिज्ञासा झुनझुनवाला, ज्योति खेतान, राखी आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version