Bhagalpur: भागलपुर में अब तक 12 से 14 वर्ष की आयु के करीब 61 हजार बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है. परीक्षा और नये सत्र में नामांकन को लेकर वैक्सीनेशन के लिए 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कम पहुंच रहे हैं. इससे ‘नंबर 20’ यानी 20 लोगों की संख्या पूरी नहीं होने से वैक्सीन देने में परेशानी आ रही है.
भागलपुर में बच्चों को वैक्सीन दिलाने के लिए पहले काफी भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, अब वैक्सीनेशन सेंटर पर 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के 20 बच्चे भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे वैक्सीन देने में परेशानी होरी है. मालूम हो कि एक वाइल मे 20 बच्चों को वैक्सीन दी जानी है.
गौरतलब हो कि भागलपुर में 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को तीन मार्च से कार्बीवेक्स वैक्सीन दी जा रही है. मार्च में परीक्षा के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर आनेवाले बच्चों की संख्या काफी कम रही है. कई केंद्रों पर एक-दो बार ही बच्चों का वैक्सीनेशन हो सका है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर आनेवाले बच्चों की संख्या 20 नहीं होने पर केंद्र पर पहुंचनेवाले बच्चों का मोबाइल नंबर ले लिया जाता है. जब बच्चों की संख्या 20 पहुंचती है, तो उन्हें फोन कर बुला लिया जाता है. मालूम हो कि अब तक 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 61 हजार बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
बताया जाता है कि मार्च महीने में परीक्षा के कारण तबीयत खराब होने के डर से बच्चे वैक्सीन लेने से परहेज करते रहे हैं. हालांकि, अब उम्मीद जतायी जा रही है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर आने की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के मुताबिक, मार्च महीने में परीक्षा होने के कारण काफी बच्चे वैक्सीन लगवाने से परहेज करते रहे हैं. अब परीक्षा परिणाम आने के बाद बच्चों को वैक्सीन देने की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी बच्चों को वैक्सीन दिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा.