कोरोना संक्रमित जिलों में भागलपुर नंबर दो, फिर भी रोजाना बाजारों में उमड़ती है भीड़

भागलपुर: बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भागलपुर जिले में हो गये. शनिवार को जिले में एक दर्जन कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया. बावजूद लोगों के बीच संक्रमण का कोई भय नहीं दिख रहा. लोग चौक-चौराहों, बाजारों व मोहल्ले में बिना मास्क के ही बेवजह टहल रहे हैं. वहीं, शहर की फुटपाथ पर बिक रहे आम, सब्जी, कपड़े व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के समय एक दूसरे के बीच दूरी का ख्याल नहीं रखते.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 7:04 AM

भागलपुर: बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भागलपुर जिले में हो गये. शनिवार को जिले में एक दर्जन कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया. बावजूद लोगों के बीच संक्रमण का कोई भय नहीं दिख रहा. लोग चौक-चौराहों, बाजारों व मोहल्ले में बिना मास्क के ही बेवजह टहल रहे हैं. वहीं, शहर की फुटपाथ पर बिक रहे आम, सब्जी, कपड़े व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के समय एक दूसरे के बीच दूरी का ख्याल नहीं रखते. बाजार में लोगों को बिना मास्क के खरीदारी करने देखे जा रहे हैं. ऐसे दृश्य शहर की सब्जी मंडियों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व मॉल में आम हो गये हैं.सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में पुलिस-प्रशासन भी कोई रुचि नहीं ले रहा है. जगह जगह इकट्ठी भीड़ के बीच जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग की व्यवस्था बहुत जरूरी है.

तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक

बरारी, मायागंज, जीरोमाइल, मनाली चौक व घंटाघर की तरफ जाने वाली सड़कों पर इ रिक्शा और ऑटो पर जरूरत से ज्यादा पैसेंजर को बिठाया जा रहा है. बीच वाली सीट पर दो की बजाय चार लोग बैठ रहे. यही हाल पीछे की सीट पर दिखा.

रेलवे स्टेशन व वेरायटी चौक

उल्टापुल के नीचे व सूजागंज में आम समेत कई फलों की दुकानें सजी हैं. खरीदार बिना संक्रमण के भय से फल को छूकर इसकी क्वाॅलिटी चेक कर रहे हैं. वहीं, दुकानदार भी बिना सैनिटाइजर व मास्क के सामान की बिक्री करने में लगे हैं.

पुलिस लाइन व हटिया रोड

सबसे अधिक संक्रमण का खतरा तिलकामांझी स्थित हटिया रोड व पुलिस लाइन के सामने फलों व दूसरे सामान बेच रहे दुकानदारों व खरीदारों के बीच मंडरा रहा है. दुकान के आगे बिना घेरा बनाये सामान बेचे जा रहे. वहीं, लोग काउंटर के सामने इकट्ठे होकर खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version