11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर व गया सेमीफाइनल में

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही 11वीं बिहार स्टेट यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को कई रोमांचक मैच खेले गये. खेल समाप्ति के कुछ मिनट पहले मैच पलट गया. हार रही टीम आखिर में जीत गयी

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही 11वीं बिहार स्टेट यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को कई रोमांचक मैच खेले गये. खेल समाप्ति के कुछ मिनट पहले मैच पलट गया. हार रही टीम आखिर में जीत गयी. वहीं, प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर व गया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बालिका वर्ग में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं. इधर, सुबह के सत्र में खेले गये मैच में भागलपुर ने नवादा को 7-4 से और बालिका वर्ग में सारण ने भोजपुर को 5-1 से पराजित किया. बालक वर्ग में रोहतास ने शिवहर की टीम को रोमांचक मैच में 27-10 से और वैशाली ने अरवल को 16-3 से हराया. बालिका वर्ग में नवादा ने दरभंगा को 6-2 से तो शाम के सत्र में बालक वर्ग में खगड़िया ने मुंगेर को 10-2 से हराया. बालिका वर्ग में बांका को रोहतास ने 9-4 से पराजित किया. जबकि बालक वर्ग में भोजपुर ने अरवल को 13-2 से हराया. बालक वर्ग में भागलपुर ने जहानाबाद को 13-5 से पराजित किया. वहीं, बालिका वर्ग का सेमीफाइनल मैच देर रात कराया गया. खगड़िया में भी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता करवाने का करेंगे प्रयास : सांसद इससे पहले खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने प्रतियोगिता की शुरुआत करायी. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि भागलपुर के तर्ज पर खगड़िया में भी राष्ट्रीय स्तर का बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाया जायेगा. प्रयास किया जायेगा कि वर्ष 2025 में खगड़िया में बास्केटबॉल खेल का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हो. संचालन सौरव कुमार व राहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पवन जायसवाल, विष्णु वर्मा, संतोष साह, प्रवीण साह, राजीव कुमार, रविकांत, गोविंद, राहुल, शशि, प्रवीण, अभिषेक, विनय कुमार, अभिजीत यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें